उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट की पहली बैठक आज करेंगे। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ सिंह ने यह जानकारी दी। हाईकोर्ट के समापन कार्यक्रम में गए सिद्धार्थ सिंह से जब मीडिया ने पूछा तो उन्होंने जवाब में 4 अप्रैल की तारीख बाताई। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार को बने दो सप्ताह हो चुके हैं लेकिन अभी तक कैबिनेट की बैठक नहीं हुई है। योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालते ही एक के बाद एक ताबड़-तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए। मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक योगी ने सबको दिशा-निर्देश जारी कर दिए।
योगी सरकार का सत्ता संभालते हुए 14 दिनों तक समय बीत चुका है लेकिन कैबिनेट की बैठक अब तक नहीं हुई है। इसी बीच खबर आई है कि योगी की पहली कैबिनेट बैठक 4 अप्रैल को होगी। इसे लेकर सरकारी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के दौरान किसानों के कर्ज को माफ करने के वादे को निभाने के लिए यह समय लिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि मोदी ने चुनाव प्रचार के समय कहा था कि भाजपा सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली मीटिंग में कर्ज माफी का फैसला ले लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि कुछ अफसरों ने सुझाव दिया कि कैबिनेट अपनी मीटिंग में इस पर फैसला ले लें और फिर बाद में इस पर नीति बना ली जाए।
'कवरेज इण्डिया' पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने खबरों के पुष्टि करते हुए कहा कि 4 अप्रैल को शाम के 5 बजे बैठक का आयोजन किया गया है।कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में योगी आदित्यनाथ कई अहम फैसले ले सकते हैं।
माना जा रहा है कि इन पांच बड़े फैसलों पर योगी जल्द ही अपनी मुहर लगा देंगे-
किसानों का कर्ज माफ
अवैध बूचड़खाने बंद
राम मंदिर
यूपी में 24 घंटे बिजली
तीन तलाक और एंटी रोमियो दल
Tags:
uttar pradesh
