आज अपना 100वां IPL मुकाबला खेलेंगे मैक्कुलम, पहले ही मैच में जड़ा था शतक


नई दिल्ली: स्पोर्ट डेस्क, न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम गुरुवार को अपना 100वां आईपीएल मुकाबला खेलेंगे. मैक्कुलम ये मैच बंगलुरु के खिलाफ खेलेंगे. ब्रैंडन ने खुद ट्वीट कर इस बात की खुशी जाहिर की.


 क्या बोले मैक्कुलम –
मैक्कुलम ने ट्वीट कर लिखा कि आज मैं अपना 100वां आईपीएल मुकाबला खेलूंगा, इसके लिए मैं काफी खुश हूं. ये 10 साल बेहद की जल्दी बीत गये, इसके लिए सभी का शुक्रिया.  ब्रैंडन मैक्कुलम ने आईपीएल के पहले ही मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था. मैक्कुलम ने कोलकाता की ओर से खेलते हुए नाबाद 158 रन बनाये थे. मैक्कुलम अभी तक कोलकाता, कोच्चि, चेन्नई की ओर से आईपीएल में खेल चुके हैं. आपको बता दें कि आईपीएल में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है. उन्होंने अभी तक 154 मैच खेले हैं. तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी भी 151 मैच खेल चुके हैं. इन दो खिलाड़ियों के अलावा केवल रोहित शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि 150 या उससे अधिक मैच खेल चुके हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post