जानिए सुख, समृद्धि, धन ऐश्वर्य और अच्छी नौकरी...पाने के 10 उपाय !!



आज के इस दौर में ऐसा प्राणी नहीं होगा जो पैसा, ऐश्वर्य और अच्छी नौकरी न पाना चाहता हो, प्रत्येक व्यक्ति यही पाने इच्छा रखता है की उसके पास इतना पर्याप्त धन हो जिस से की वह उससे अपनी सारी इच्छा पूरी कर सके .

अगर किसी के पास इतना धन न भी हो तो वह यह तो चाहता है उसके पास कम से कम इतना धन हो जिससे वह अपने घर वालो का पालन पोषण कर सके .सभी धन कमाने के लिए कुछ कुछ सही रास्ते खोजते है सभी धन कमाने के लिए कठिन परिंश्रम करते है लेकिन कुछ पापी लोग छल-कपट का सहारे से जल्दी से जल्दी पैसा कमाने की इच्छा रखते है
जबकि कई लोगो के पास बहुत पैसे होते है मगर वह उनके हाथ में नहीं रुकते वह खर्च हो जाते है . उनका पर्स पैसो से भरा रहता है लेकिन वह ज्यादा समय तक पैसा उनके पास नहीं रहते, शाम होते ही कुछ सिक्कों के अलावा उनके पास कुछ नहीं बचता .इसी कारण से ज़्यदातर लोगो की यह शिकायत होती है की उनके पास धन तो बहुत आता है मगर जयदा समय तक उनके पास नहीं रह पाता .

ऐसी समस्या से बचने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे शास्त्रों से जुड़े हुए उपाय बता रहे है जिनका उपयोग करने से आपके पास हमेशा पैसा रहेगा और आपका पर्स कभी भी खाली नहीं रहेगा.
करें ये उपाय:-

(1) माँ लक्ष्मी की तस्वीर यदि आप आपने पर्स में रखेंगे तो आपको कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी. मगर माँ लक्ष्मी की वहीं फोटो अपने पर्स में रखे जिसके अंदर वह मुद्रा में बैठी हो

(2) हिन्दू धर्म के अनुसार पीपल एवं तुलसी पूजा की जाता है. शास्त्रों में इनका बहुत महत्व है और दोनों के संबंध में अनेक शास्त्रीय उपाय भी है. वास्तु शास्त्र में बताया गया है की पर्स में सदैव पीपल का पत्ता रखना चाहिए.

(3) मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए कागज में आप अपनी इच्छा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांध ले .ऐसे टोटके के लिए आपको सिर्फ एक लाल कागज चाहिए. इसके बाद इसे अपने पर्स में रखे. ऐसा करने से जरूर आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होगी

(4) चावल का भी पर्स में रखने का महत्व है ऐसा करने से खर्चे कम होते है.

(5)पर्स में शीशे का कोई टुकड़ा या एक छोटा से चाक़ू रखना चाहिए यह उपाय भी धन वृद्धि में सहायक होता है

(6) यदि आपके पास कोई चांदी का सिक्का पड़ा हो तो इसे भी पर्स में रखने से धन लाभ होता है सिक्के को पर्स में रखने से पूर्व इसे घर के मंदिर में माँ लक्ष्मी के चरणों में रखे.

(7) रुद्राक्ष अपने पर्स में रखे ऐसा करने से दरिद्रता को दूर करके धन वृद्धि में सहायता करता है.

(8) पर्स में 'कौड़ी' या गोमती चक्र भी रख सकते है ऐसा करना आप के धन वृद्धि में कर सकता है

(9) माता पिता या बुजर्गो के द्वारा आशीर्वाद की तरह मिले नोटों पर हल्दी या केसर का तिलक लगाकर सदैव अपने पास पर्स में रखे

(10) पर्स में नोटों को मरोड़ कर ना रखे ऐसा करने से लक्ष्मी माँ आप से नारज जायेगी जिससे आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है

Post a Comment

Previous Post Next Post