जब आईजी ने SSP मंजिल सैनी से पूछा-कहां हो मैडम, बोलीं दफ्तर तो बोले मैं भी तो यही हूं, और फिर...



लखनऊःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हनक पुलिस अफसरों पर खूब बज रही है। अब सभी बड़े अफसर लगातार दफ्तरों का मुआयना कर रहे हैं। लखनऊ के आईजी जोन ए सतीश गणेश और डीआइजी प्रवीण कुमार मंगलवार को एसएसपी लखनऊ कार्यालय पहुंचे। यहां सुबह एसएसपी मंजिल सैनी नहीं मौजूद थीं।

आइजी ने किया एसएसपी को फोन
यहां पहुंचने पर जब एसएसपी मंजिल सैनी ऑफिस में नहीं मिलीं तो आईजी ए सतीश गणेश ने उन्हें कॉल किया और पूछा- कहां हो। एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा- मैं ऑफिस जा रही हूं। इसके बाद आईजी ने कहा- मैं तो ऑफिस में खड़ा हूं, यहां कोई नहीं है। जब तक एसएसपी की गाड़ी कार्यालय में आती हुई दिखाई पड़ी। डीआईजी बाबू के कमरे में पड़े कूड़े को देखकर भड़क गए। उन्होंने कहा- ये कूड़ा कौन उठाएगा। इसको साफ़ कराओ।इसके साथ ही बाबू और तीन सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post