अभी अभी: सपा कार्यालय पर चला मुख्यमंत्री योगी का बुल्डोजर, देखें तस्वीरें



मेरठ में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। नगर निगम की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ जली कोठी और चोर बाजार में अतिक्रमण हटाया। टीम ने सपा युवजन सभा के कार्यालय को भी ध्वस्त कर दिया। इस दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा


  जिला प्रशासन के नेतृत्व में नगर निगम और पुलिस की टीमें तीन दिन से सड़क और नालों पर स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण को हटा रही है। शनिवार को जली कोठी और चोर बाजार में नालों के ऊपर अतिक्रमण व दुकानों के आगे डाले गए टीन शेड पर बुलडोजर चलाया गया। वार्ड पार्षद अरशद उल्ला सहित कई लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन एफआईआर दर्ज कराए जाने की चेतावनी पर सभी ने कदम पीछे खींच लिए। इस दौरान टीम ने जली कोठी के निकट नाले के ऊपर बनाए गए सपा युवजन सभा के कार्यालय पर भी बुलडोजर चला दिया।


युवजनभा के प्रदेश सचिव शमशुद्दीन कुरैशी ने कहा कि प्रदेश सरकार एक तरफा कार्रवाई कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेगमपुल से सोतीगंज, फुटबाल चौराहा के आसपास टैक्स अधिकारी नरेश सिवालिया के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया। नगरायुक्त देवेंद्र कुमार कुशवाहा का कहना है कि अभियान जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post