गोरखपुर । रसोई गैस के खाली सिलेंडर को लेकर महाराजगंज से गोरखपुर जा रहे ट्रक में मंगलवार को देर रात सेमरा राजा गांव के सामने आग लग गई, जो देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ली।
फायर ब्रिगेड कर्मी भी सहमे
सिलेंडर तक आग पहुंचने के बाद विस्फोट शुरू हो गया। इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेडकर्मी भी पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। करीब सौ मीटर से पानी ट्रक पर डाल आग बुझाने की कोशिश देर रात तक जारी रही।
तकनीकी खराबी के चलते हुआ हादसा
ट्रक एचपी का गैस सिलेंडर लेकर सिसवा से शिकारपुर होते हुए गोरखपुर की तरफ जा रहा था। तकनीकी फाल्ट के चलते-चलते ट्रक में सेमरा राजा गांव के सामने आग लग गई। ट्रक को जलता देख चालक साधुशरण ने फौरन ब्रेक लगाया और फिर खलासी के साथ वह ट्रक से कूद पड़ा। साधुशरण ने बताया कि सभी सिलेंडर खाली थे पर आग जैसे ही विकराल रूप धारण करते हुए सिलेंडर तक पहुंची तो उसमें बची-खुची गैस से विस्फोट शुरू होने लगा।
Tags:
uttar pradesh
