CM योगी आदित्यनाथ​ ने किया खुलासा कि उन्हें किसने कहा था, 'आपको कल ही यूपी का सीएम बनना है'


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेने के 10 दिनों बाद पहली बार मीडिया के सामने आए. लखनऊ के योग महोत्सव में उन्होंने कहा, ‘योगी को भीख तक नहीं मिलती, लेकिन यूपी की जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे पूरा यूपी सौंप दिया.’ योगी ने बताया कि अमित शाह ने अचानक उनसे सीएम बनने के लिए कहा, उस समय उनके पास सिर्फ एक जोड़ी कपड़े थे.

जानिए अपने पहले संबोधन में क्या-क्या बोले मुख्यमंत्री योगी:
# मैंने मोदीजी से सकारात्मकता सीखी.
# हमारी सशक्त अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है.
# सशक्त नेतृत्व के कारण ही लोकतंत्र में नोटबंदी सफल हुई.
# अब नकारात्मकता के लिए कोई जगह नहीं है.
# मुझे यूपी की सारी बीमारियों के बारे में पता है और मैं उनका इलाज भी जानता हूं.
# अभी तक सभी नेता संकीर्ण सोच के साथ काम करते थे.
# अमित शाहजी ने अचानक कहा, ‘आपको यूपी जाना है. मैंने कहा कि मैं तो यूपी से ही आ रहा हूं. तो उन्होंने कहा, नहीं आपको यूपी का मुख्यमंत्री बनना है.’
# उस समय मेरे पास सिर्फ एक जोड़ी कपड़े थे.
# हम सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं.
# योगी को भीख तक नहीं मिलती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जनता से मुझे पूरा यूपी सौंप दिया.
# हम बड़े फैसले लेने से हिचकेंगे नहीं.
# सूर्य नमस्कार नमाज से मिलता जुलता है
# 2014 से पहले योग की बात सांप्रदायिकता थी, लेकिन सूर्य नमस्कार और नमाज की मुद्राएं एक जैसी हैं.
# सशक्त नेतृत्व के कारण ही लोकतंत्र में नोटबंदी सफल हुई.
# अभी तक छोटे फैसले लिए जाते थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post