इलाहाबाद/ जौनपुर। प्रभारी प्रोटोकाल ने बताया कि राज्यमंत्री, नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास, उ0प्र0 शासन गिरीश चन्द्र यादव आज 8 बजे सुल्तानपुर से स्टाफकार द्वारा प्रस्थानकर समय 9.15 बजे सिंगरामऊ जौनपुर पहुचेंगे तथा स्वागत समारोह। 9.30 बजे निरीक्षण भवन बदलापुर पहुचेंगे। 9.45 बजे धनियामऊ - नवपेड़वा - शुकलामगंज - नईगंज तिराहा - पालीटेक्निक चौराहा- ओलन्दगंज - चहारसू - कोतवाली सुटहटी तिराहा, भण्डारी रेलवे स्टेशन पर स्वागत समारोह तथा चौकिया माता का दर्शन-पूजन करेंगे।
पचहटिया-सिपाह-वाजिदपुर में स्वागत समारोह।
वाजिदपुर से प्रस्थानकर बदलापुर खुटहन होते हुए ईशापुर थाना सरपतहा पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा हरिशचन्द्र सिंह के भाई के त्रयोदशी संस्कार में सम्मिलित होंगे वहा से प्रस्थान कर निरीक्षण भवन जौनपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 26 मार्च को निरीक्षण भवन में ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ समस्त विभागों (लोक निर्माण, सिचाई, विद्युत, जलनिगम, नगर पालिका, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा आदि) के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करेंगे। 11 बजे प्रस्थान कर कुत्तुपुर चौराहा-खानपुर अकबरपुर-सिद्दीकपुर तिराहा-आईटीआई डाल्टनपुर-भकुरामोड़- सरायख्वाजा- कोईरीडिहा-लपरी चौराहा-जपटापुर- गुरैनी- मनेछा पर स्वागत समारोह।
अपरान्हआदर्श कन्या विद्यालय नगर पालिका खेतासराय में जनसभा। 2 बजे जेसिज चौराहा जौनपुर में जिला भाजपा अध्यक्ष द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 4 बजे धनश्याम दास बगीचा में विजय जायसवाल अध्यक्ष जायसवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के पश्चात स्थानीय कार्यक्रम एवं रात्रि विश्राम निरीक्षण गृह में करेंगे। 27 मार्च को 9 बजे प्रजापति पैलेस लाइनबाजार में प्रजापति समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंने के पश्चात सुल्तानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
