महोबा : प्रदेश की भाजपा सरकार एंटी रोमियो अभियान चलाकर मजनुओं पर नकेल कस रही है। इसी अभियान के तहत एसपी महोबा ने कोचिंग सेंटरों व स्कूलों के बाहर घूम रहे कई रोमियो से पूछताछ की। लेकिन हद तो तब हो गई, जब अभियान में काम कर रही एक महिला कांस्टेबल पर एक मनचले ने भद्दा कमेंट कर दिया। खाकी पहने महिला कांस्टेबल इस पर युवक से भिड़ गई और कहा यहां जब महिला कांस्टेबल सुरक्षित नहीं तो फिर आम लड़कियां कैसे सुरक्षित रहती होगी।
प्रदेश की योगी सरकार एंटी रोमियो अभियान चलाकर छात्राओं-लड़कियों और महिलाओं में सुरक्षा का भाव पैदा करने में जुटी है। गुरुवार को जब एसपी महोबा गौरव सिंह को फोन पर सूचना मिली की आल्हा चौक पूछ वाली गली में संचालित कोचिंग सेंटरों के बाहर मनचले आए दिन छात्राओं को तंग कर रहे हैं तो फिर क्या था एसपी एंटी रोमियो अभियान के तहत खुद कोतवाली पुलिस और दो महिला कॉन्स्टेबल शिल्पी पाल और शीतल यादव को लेकर कोचिंग सेंटरों के पास पहुंचे, जहां कई बेमतलब घूम रहे आवारा लड़को को एसपी ने जमकर फटकार लगाई, लेकिन एक मनचले की हिम्मत देखिये उसने महिला कॉन्स्टेबल पर ही भद्दा कमेंट कर दिया।
इस पर महिला कॉन्स्टेबल शिल्पी पाल मनचले से भिड़ गईं। इस दौरान एसपी खुद मौजूद थे। महिला कॉन्स्टेबल ने कहा कि ये सच्चाई है कि महिलाएं किसी भी रूप में सुरक्षित नहीं हैं। इस मामले में एसपी गौरव सिंह ने आरोपी मनचले नंदू अहिरवार को हिरासत में ले लिया और उसका नाम रोमियों रजिस्टर में दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है। यहीं नहीं, इसी बीच एक और मनचले को पकड़ कर एसपी गौरव सिंह और पुलिस कर्मियों ने पीटा।
आप भी देखें ये पूरा विडियो....
Tags:
state
