लखनऊ। यूपी के नए सीएम आदित्यनाथ योगी गुरुवार सुबह अचानक हजरतगंज कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्था देखी, फाइलें देखीं और महिला पुलिसकर्मियों से भी हालचाल लिए।
सीएम के साथ डीजीपी जावीद अहमद और एसएसपी मंजिल सैनी भी मौजूद रहीं।
बता दें कि चुनाव के वक्त भाजपा ने सपा सरकार पर आरोप लगाया था कि यूपी में थानों से सपा के कार्यालय चलते हैं।
पीएम मोदी और अमित शाह ने कई जनसभाओं में कहा था कि थानों में पुलिस कम सपा के गुंडे बैठे मिलते हैं। अब भाजपा सरकार के आते ही मुख्यमंत्री एक्शन में हैं। सीएम ने आज हजरतगंज कोतवाली पहुंचकर कार्रवाइयों के बारे में जानकारी ली फिर महिला थाने भी गए। सीएम ने पानी की व्यवस्था देखकर नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि थानों में अब कानून का राज्य लागू होगा। सीएम ने पुलिसवालों से कार्यप्रणाली की बी जानकारी ली। सीओ ऑफिस के राजकुमार और ईश्वर प्रसाद तिवारी से पूछा कि कोर्ट में एफआईआर कैसे जाती है। सीएम ने कहा, ये पहला निरीक्षण है आखिरी नहीं। यूपी में कानून का राज स्थापित हो इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे और निश्चित तौर पर बदलाव दिखाई देगा। वहीं सीएम के जाने के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने खुशी जताई और कहा, पहली बार किसी सीएम ने हमारा हाल पूछा, हौसला बढ़ गया।
Tags:
lucknow
