गैंगरेप पीड़िता के पास सेल्फी लेना महिला कांस्टेबल को पड़ा भारी, कर दिया गया सस्पेंड



लखनऊ: मौत से जूझ रही एक गैंगरेप और एसिड अटैक विक्टिम के सामने उसकी सुरक्षा में तैनात महिला कांस्टेबल्स के सेल्फी लेने का मामला सामने आया है।

– यह वाकया शुक्रवार को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर का है।

– विक्टिम की गंभीर हालत को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदि‍त्यनाथ समेत कई मंत्रियों और अफसरों ने उससे मुलाकात की थी। सेल्फी लेने वाली महिला कांस्टेबल्स को शुक्रवार देर रात सस्पेंड कर दिया गया।

– विक्टिम महिला लखनऊ के उस कैफे में काम करती है जिसे एसिड अटैक सर्वाइवर महिलाएं चलाती हैं। महिला ऊंचाहार के तवाईयाधनी गांव की रहने वाली है। 10 मार्च को वह अपने गांव गई थी क्योंकि वहां उसकी बेटी 10वीं का एग्जाम दे रही है।

– महिला गुरुवार सुबह इलाहाबाद-लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस में सवार थी। उसके साथ एक बार गैंगरेप और एसिड अटैक हो चुका है। महिला जब चारबाग स्टेशन पर उतरी तो पता चला कि मोहनलालगंज के पास कुछ गुंडों ने उसे ट्रेन में जबर्दस्ती तेजाब पिलाने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया तो तेजाब उस पर फेंक दिया।

– वह बोल नहीं पा रही थी। उसने कागज पर लिखकर आपबीती बताई और शिकायत दर्ज कराई। बाद में उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post