रिलायंस लगातार चैंपियन बनने की राह पर आगे बढ़ता जा रहा है। अपनी लॉन्चिंग के साथ ही इस कंपनी ने फ्री वॉयस कॉलिंग और फ्री डेटा जैसे कई ऑफर्स अपने कस्टमर्स को दिए। इस वजह से देशभर में जियो का ही बोलबाला है। लॉन्चिंग से 1 महीने के भीतर ही जियो ने 1 करोड़ का कस्टमर्स बेस तैयार कर लिया था। इसके बाद 2 महीने के भीतर तो जियो ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2 करोड़ कस्टमर्स अपने साथ जोड़ दिए। आज जियो के पास 10 करोड़ से ज्यादा का कस्टमर्स बेस हो गया है। ये वो वजह है कि देशभर की तमाम टेलिकॉम कंपनियों के बीच सस्ते प्लानंस की बाढ़ सी आ गई है। इस बीच आपको बता हैं कि 31 मार्च को रात 12 बजे जियो का हैप्पी न्यू ईयर प्लान खत्म हो जाएगा।
अब आगे जियो क्या करने जा रहा है इस बारे में जानना भी आपका बेहद जरूरी है। हैप्पी न्यू ईयर प्लान के खत्म होने का मतलब है कि ग्राहकों को डाटा यूज करने के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। कंपनी इसके लिए नया टैरिफ प्लान ला रही है। इसके लिए कंपनी ने जियो की प्राइम मेंबरशिप भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जियो प्राइम मेंबरशिप का ये आखिरी हफ्ता है। लेकिन बताया जा रहा है कि अब कंपनी इसको आगे बढ़ाने जा रही है। अब तक ये डेडलाइन 1 अप्रैल तक थी, लेकिन बताया जा रहा है कि इसको 30 अप्रैल तक किया जा सकता है। इस बीच कंपनी का कहना है कि जियो के करीब 50 फीसदी कस्टमर्स जियो प्राइम मेंबरशिप का हिस्सा बन चुके हैं। एक रिपोर्ट के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
TeleAnalysis की एक रिपोर्ट कहती है कि प्राइम मेंबरशिप सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ाई जा सकती है।हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। TeleAnalysis की रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो इस वक्त प्राइम मेंबरशिप को लेकर ‘अनलिमिटेड मजा कंटीन्यूइंग होंइगा’ का प्रमोशन कर रही है। अगर ऐसा होता है तो जियो के कस्टमर्स के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। कंपनी का कहना है कि अभी और भी ज्यादा कस्टमर्स को जियो प्राइम मेंबरशिप का हिस्सा बनाना है। इसके लिए कंपनी लगातार काम कर रही है। इस बीच सूत्रों का कहना है कि इस मेंबर शिप को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। इस बीच देशभर की टेलिकॉम कंपनियां जियो को टक्कर देने के लिए लगातार काम कर रही हैं।
अब 1 अप्रैल 2017 से रिलायंस का प्राइम सब्सक्रिप्शन भी शुरु होने जा रहा है। इस वजह से टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वॉर छिड़ गई है। लेकिन इस बीच सिटी रिसर्च ने एक रिपोर्ट जगजाहिर की है। रिसर्च में कहा गया है कि आने वाले वक्त में एयरटेल ही जियो को कड़ी टक्कर देगी । रिसर्च में कहा गया कि एयरटेल ही वो कंपनी होगी, जो प्राइस वॉर में जियो का मुकाबला करने वाली सबसे आक्रामक कंपनी बनेगी। रिसर्च में कहा गया है कि सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने स्तर पर जियो से मुकाबले के लिए तैयार हैं और अपने अपने प्लानंस ला रही हैं। लेकिन एयरटेल सबसे आक्रामक प्रतिद्वंदी के रूप में सबसे आगे मौजूद है। रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलायंस जियो के तमाम प्लान्स की कीमतों के साथ एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के प्लान्स की तुलना करने के लिए इनके मुंबई में आउटलेट्स का दौरा किया गया।
Tags:
business
