वॉर्डन ने 70 छात्राओं के उतरवाए कपड़े, मचा बवाल



मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. वहां के एक गर्ल्स हॉस्टल में वॉर्डन ने करीब 70 लड़कियों को न्यूड कर उनकी जांच पड़ताल की है. महिला वॉर्डन ने सभी छात्राओं को न्यूड कर उनके पीरियड्स की जांच की है. इस मामले के बाद स्थानीय प्रशासन ने वॉर्डन को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं जांच के भी आदेश दे दिये गये हैं. यह मामला गुरुवार का है.


छात्राओं ने लगाए आरोप
छात्राओं ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने आरोप लगाया है कि वॉर्डन ने पहले हमें नग्न करवाया था, जिसके बाद उन्होंने पीरियड्स की जांच की मांग की है.

बाथरूम में देखा था खून
मुद्दे को गर्माता देख आरोपी वॉर्डन ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने हॉस्टल के बाथरूम में खून देखा था, जिससे उन्हें लड़कियों की चिंता हुई जिसके बाद उन्होंने सभी छात्राओं की जांच करवाई. आरोपी वॉर्डन ने आरोप लगाया कि छात्राओं को उनके खिलाफ भड़काया जा रहा है.


लेंगे सख्त एक्शन
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस मुद्दे पर कहा कि यह एक गंभीर मामला है, सरकार ने संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिये गये हैं. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post