![]() |
मेष( Aries): आज यह सोचने और निर्णय लेने का दिन है की आपके जीवन के कई क्षेत्रों में सुधार कैसे हो सकता है ?
ओवर कॉन्फिडेंससे बचे ।आज सामने आने वाले अवसरों पर निगाह बनाए रखें, उनसे आपकी पैसों की स्थिति में सुधार होगा। आज के दिन की सफलता के लिए केसर का तिलक लगाये |
वृष(Taurus): आज खुद के लिए अच्छा सोचिए और आंखें खोल कर नए दिन की शुरुआत कीजिए। इसके साथ साथ आज यह भी आवश्यक है की आप प्रयास करने के साथ प्रयास को फलित होने का भी मौका दें। आज के दिन की सफलता के लिए माता के मंदिर मे कमल का पुष्प अर्पण करे ।
मिथुन(Gemini): आज का दिन किसी बात को लेकर चिंतित न हों। यदि कोई परेशानियां चल रही हैं तो वे जल्द ही हल हो जाएंगी। आज ध्यान दें कि आपको कब क्या कहना है और कब बिल्कुल चुप रहना है। दिन की सफलता के लिए कन्या को एक समय का भोजन करवाये
कर्क(Cancer): आज नकारात्मक विचारों से बच कर रहें, सब अच्छा ही अच्छा होगा। आज कार्यक्षेत्र में बदलाव करने का भी मौका मिलेगा, इससे घबराएं नहीं, इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं। रिस्क लेने से न कतराएं। आज के दिन की सफलता के लिए माँ तुलसी की आरधना करके दिन की शुरुआत करे
सिंह(Leo): आने वाले समय मे आपके जीवन में कई बदलाव आ रहे हैं। एक नई शुरुआत का समय है। इन बदलावों के कारण अपने मन में तनाव न उत्पन्न होने दें। आज के दिन की सफलता के लिए सूर्य भगवान को गुड़ और इलायची मिला जल अर्ध्य प्रदान करे ।
कन्या(Virgo): आज हर परिस्थिति में अपने आप तो ढालना सीखें, ध्यान रखे की प्रत्येक स्थिति आपको कुछ न कुछ अवश्य सिखाती है।थोड़ी और मेहनत और धैर्य की आवश्यकता है।आज के दिन की सफलता के लिए हरे मूंग भगवान गणेश जी को अर्पण करके दिन की शुरुआत करे
तुला(Libra): आज अपना फोकस अपने काम और अपनी जिम्मेदारियों पर बनाए रखें।सहज ही सभी काम समय पर बनते नजर आएंगे। अपने आप पर विश्वास रख कर सामने आ रही समस्याओं का हल ढूंढने का प्रयास करें। आज के दिन की सफलता के लिए गौ माता को पालक खिलाये
वृश्चिक(Scorpio): आज अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें। अपने कौशल पर भरोसा रखें। किसी के साथ मिल कर कोई काम या व्यवसाय कर रहे हैं तो लाभ होगा।आज का काम कल पर मत टालिएगा । आज के दिन की सफलता के लिए अपनी माँ के चरण छू कर दिन की शुरुआत करे ।
धनु(Sagittarius): आज आप हर तरह की चिंता छोड़ें और पुरानी बातों को भूल जाएं। आप आज भविष्य पर नजर रखते हुए आज मिलने वाले अवसरों पर ध्यान दें।आज के दिन की सफलता के लिए जरूरतमंद को उसकी आवश्यकता अनुसार दान करे ।
मकर(Capricorn): आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव हो रहे हैं जो की आपके भले के लिए हैं। इनके कारण परेशान न हों। काम से संबंधित कुछ नया सीखने का प्रयास करें।आज के दिन की सफलता के लिए पीपल के वृक्ष मे जल का अर्ध्य दे ।
कुंभ(Aquarius):आज का दिन परिस्थिति सामान्य बनी हुई है लेकिन आपके मन में कई बातों के कारण तनाव और परेशानी रह सकती है। आज दूसरों की बातों में न आएं । की बात अवश्य सुने । आज के दिन की सफलता के लिए कौऐ को खीर खिलाये ।
मीन(Pisces): आज अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। किसी एक्सपर्ट से सलाह कर अपनी ऊर्जा उचित दिशा में लगाएंगे तो बहुत जल्द अच्छे फल मिलेंगे।कार्यक्षेत्र में किसी बात के कारण आपके मन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है। आज के दिन की सफलता के लिए आज किसी की आलोचना नहीं करने के संकल्प दिन की शुरआत करे ।
Tags:
dharm karm
