IPL खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को



नई दिल्ली: आईपीएलके नए संस्करण के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी अब 20 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होगी। आईपीएल ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है। इस बार आईपीएल में 750 से ज्यादा खिलाड़ियों पर बेंगलुरु के रिट्ज-कार्लटन होटल में दाव लगेगा। इससे पहले आईपीएल के 2017 के लिए खिलाड़ियों की यह नीलामी 4 फरवरी को आयोजित होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया। इसके स्थगन के बाद ऐसी भी रिपोर्ट्स थीं कि खिलाड़ियों की नीलामी का यह कार्यक्रम मुंबई में आयोजित होगा।

हालांकि आईपीएल ने अब अपने ट्विटर अकाउंट से यह स्पष्ट कर दिया है कि आईपीएल के ताजा संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में ही आयोजित होगी। बता दें कि बीसीसीआई पहले ही इस बात की घोषणा कर चुका है कि जैसे ही खिलाड़ियों की नीलामी का काम पूरा होगा। इसके अगले ही दिन सभी फ्रैंचाइजी के लिए एक दिन की खास वर्कशॉप का भी आयोजन होगा।

किंग्ल XI पंजाब के पास बोली के लिए सबसे ज्यादा (23.35 करोड़) बैलेंस है। इसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स (23.1 करोड़) के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं मुंबई इंडियन के खाते में बोली लगाने के लिए सबसे कम राशि (11.55 करोड़) ही बचे हैं। T20 मैचों का यह टूर्नमेंट इस बार 5 अप्रैल से शुरू होकर 21 मई तक चलेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post