मुंह दिखाई के बदले में वोट मांग रही है ये बहू



शामली। रालोद के लिए प्रचार कर रहीं चौधरी अजित सिंह की बहू चारू चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अनोखे अंदाज में लोगों का दिल जीत लिए। यहां जनता को संबोधित करते हुए चारू ने लोगों से अपील वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यहां पहली बार आई हूं और मुंह दिखाई में मुझे मेरे ससुर जी का ताज मांग रही हूं।

बता दें कि चारू चौधरी रालोद की स्टार प्रचारक हैं, वे इन दिनों चुनावी मिशन पर निकली हैं। इसी मिशन के तहत वे आज शामली में जनसभा करने पहुंचीं। यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों की बहू हूं, आप से पहली बार मिल रही हूं और मुंह दिखाई में अपने ससुर का खोया हुआ ताज मांगने आई हूं। चारू ने कहा कि बस आपसे ससुर का ताज मांग रही हूं और आप वो मुझे लौटाएं तो मैं मानूं।

उन्होंने कहा कि बाहर की ताकतें आई और हमारा घर जलाकर चली गईं। इस चुनाव में हमारी सीधी चुनौती इन्हीं ताकतों से लड़ना है।

चारू ने कहा कि तीन पीढ़ियों से राष्ट्रीय लोकदल आपके बीच काम कर रहा है लेकिन और गलत लोगों के बहकावे में आकर आपने हमारा साथ छोड़ा ये दर्द हमसे बर्दाश्त नहीं हुआ। भूल गए थे क्या 2013 को, बाहर की ताकतें आईं और हमारे घर जलकर चली गईं और उसमें जिसका नुकसान हुआ उसमें लोग तो हमारे ही थे। चारु ने कहा कि पूरे देश में किसानों की बात रखने वाला एक ही दल है और वो राष्ट्रीय लोकदल है और कोई दल नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post