कैराना। जगदीश प्रसाद महाविद्यालय मे समाजवादी पार्टी की एक विशाल जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा सरकार की उन सभी योजनाओ से जनता को आवगत कराया है जो सपा सरकार ने पूरे प्रदेश के साथ साथ कैराना विधान सभा क्षैत्र मे दी गयी लोहिया जनेश्वर मिश्र छात्रो तथा छात्राओ को लैपटॉप देने का काम किया ओर सडक योजनाएं से लेकर ओर अन्य सभी योजनाओ से भी अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन मे यह भी कहा है कि आने वाली सरकार समाजवादी पार्टी की सरकार होगी, जो कैराना मे सबसे पहले इंडस्ट्री कि बुनियाद रखेगी, जो लोग पानीपत के लिये मजदूरी के लिए जाते है उनको कैराना मे ही रोजगार मुहैय्या कराया जा सके, वहीं कैराना बस अड्डा तथा स्टेडियम बनाने का भी वायदा किया है ओर हर व्यक्ति को समाजवादी मुबाईल फोन देने व पशुओ के लिए एम्बुलैंस गाडी मुहैय्या कराने का भी वायदा किया है, वहीं अखिलेश यादव ने आज कैराना के लोगों का सपा के प्रति जागरूक्ता देखकर अपनी ओर से प्रशंसा जाहिर करते हुये सपा प्रत्याशी के लिये जनता से वोट की अपील भी कि है ओर कहा है कि आप सिर्फ विकास के लिये वोट देना हमारी सरकार का मकसद सिर्फ विकास का मकसद है हम जो वायदे करते उनको निभाने का भी काम करते है दूसरे लोगो कि तरह हम लोग बैंको की लाईन में जनता को खडा नहीं करते।
इस अवसर पर बोलते हुए सपा प्रत्याशी तथा कैराना विधायक चौधरी नाहिद मुनव्वर हसन ने कहा कि अबकी बार एक बार और अगर आप लोगों ने मुझे विधायक बनने का मौका दिया, तो जितने विकास कार्य अधूरे पड़े हैं उन सब को पूरा कराया जाएगा और वह अपने पिता मरहूम सांसद चौधरी मुनव्वर हसन की तरह ही जनता की सेवा तथा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे।
वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से नगर में एक कन्या डिग्री कॉलेज तथा एक कन्या इंटर कॉलेज और बस स्टैंड स्टेडियम कथा तथा स्थानीय लोगों के रोजगार के लिए एक बड़ा कारखाना लगवाने की मांग की, जिसको मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वीकार करते हुए कहा कि अगर अबकी बार उनको मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला, तो कह रहा था कि इन सारी समस्याओं को दूर किया जाएगा तथा कैराना में कन्या डिग्री कॉलेज कन्या इंटर कॉलेज बस स्टैंड स्टेडियम और बड़ा कारखाना लगाया जाएगा चाहे उसके लिए सरकार को कई सो रुपए खर्च करने पड़े वहीं पूर्व सांसद तबस्सुम मुनव्वर हसन ने भी सभा को संबोधित करते हुए अपने पुत्र विधायक चौधरी नाहिद मुनव्वर हसन के लिए जनता से वोट मांगे और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की जनता से अपील की मुख्यमंत्री का उडन खटोला कैराना के डिग्री कालेज मे विराजमान हुआ, जो हैलीपेड से कार द्वारा सभा स्थल पर पहुंचे, जहां पर कैराना विधानसभा की जनता को सम्बोधित किया।
इस मौके पर संजय लाठर, नाहिद हसन, तबस्सुम हसन, पंकज मलिक, सुधीर पंवार, चौधरी जनाब अली प्रधान जहानपुरा, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री चौधरी रियासत राणा, मनोज राणा, आलम चौधरी, उमर अली खाँन, राम सिंह कश्यप, सभासद चौधरी महबूब अली, आसिफ चौधरी, सलीम चौधरी, मौलवी फुरकान, जिला पंचायत के पूर्व प्रत्याशी सोहराब चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी अब्दुल अजीज अंसारी पूर्व ब्लाक प्रमुख चौधरी असलम अलीपुर के पूर्व प्रधान मुमताज अली, चौधरी नसीम अहमद एडवोकेट पूर्व प्रधान तथा जिला पंचायत सदस्य सोहेल प्रधान जी चौधरी वसीम अहमद सदस्य जिला पंचायत अब्दुल हफीज आदी नैतागण मोजूद रहे।
Tags:
uttar pradesh

