प्यार मुझसे और शादी किसी और से, ये सुनते ही हंस पड़े मोदी



नई दिल्‍ली: लोकसभा में हंगामे के बीच सोमवार को एक रोचक नजारा देखने को मिला. जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की बात पर अचानक पीएम मोदी हंस दिए।

दरअसल सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर हमलावर मुद्रा में थे. खड़गे ने कहा कि पीएम ने कहा था कि एक लाख करोड़ में अहमदाबाद से मुंबई बुलेट ट्रेन आएगी।

अब 2 साल में बुलेट ट्रेन नहीं आई. एक साल में 62 बार ट्रेन डिरेल हुई है. बजट में एक्सीडेंट को रोकने के लिए कुछ नहीं किया गया।

खड़गे ने इसके बाद कहा कि 'आपका तो ऐसा है कि आपका प्रेम मेरे से है और शादी किसी और से है।
खड़गे की इस बात पर पीएम मोदी को हंसी आ गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post