अनुप्रिया पटेल तोड़ सकती हैं बीजेपी से गठबंधन, केशव मौर्य के हस्तक्षेप से हैं खफा



इलाहाबाद। अनुप्रिया पटेल ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। ऐसा कर मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भाजपा से यूपी चुनाव में गठबंधन तोड़ने का इशारा दे दिया है। बिना भाजपा से तालमेल किए प्रत्याशियों की सूची जारी किए जाने का सीधे-सीधे मतलब यह निकाला जा रहा है कि अनुप्रिया ने भाजपा को यह बता दिया है कि अब वे अकेले चुनाव लड़ने के मूड में आ गई हैं।

यूपी में बीजेपी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल के बीच हुआ गठबंधन अब खतरे में है। अनुप्रिया पटेल की ओर से चार प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। इनमें सेवापुरी, रोहनिया, चुनार व मड़िहान विधानसभा सीट शामिल है।
बताया जा रहा है कि गठबंधन के खतरे में पड़ने की वजह यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के संसदीय क्षेत्र इलाहाबाद के फूलपुर के तहत आने वाली सोरांव विधानसभा सीट भी है।

अपने उम्मीदवार के खिलाफ बीजेपी का प्रत्याशी खड़ा होने से अनुप्रिया पटेल की पार्टी के नेता गुस्से में हैं। अपना दल ने इस सीट पर बीजेपी द्वारा अपना उम्मीदवार वापस नहीं लेने की सूरत में गठबंधन को तोड़ते हुए सारी सीटों पर बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारने की धमकी दी थी।

अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा था कि बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नही कर रही है। ऐसे में उनके पास नामांकन के लिए बची सारी सीटों पर अपने अलग उम्मीदवार खड़े करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है। उनका आरोप है कि यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने अपने गृह जनपद की सोरांव सीट को बेवजह प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है और उन्होंने ही अपना दल उम्मीदवार के खिलाफ बीजेपी के नेता का नामांकन कराया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post