आज करें ये छोटा सा उपाय और फिर देखिए चमत्कार



आप को बता दे की यदि मंगलवार का दिन हनुमानजी का दिन माना जाता है वैसे तो हनुमानजी श्रीराम के बड़े भक्त है इसका मतलब हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए श्रीराम को प्रसन्न करना जरुरी है कहा जाता है एक बात और बता दे आप को कि श्रीराम से बड़ा उनका नाम है राम नाम लेने से ना केवल श्रीराम प्रसन्न होते है और तो और देवों के देव महादेव व हनुमानजी भी अत्यंत प्रसन्न होते है एक बात और वैसे प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूरी करते है आज हम आपको राम नाम के ऐसे ही कुछ प्रयोग बताने जा रहे है और जिनसे आपकी जिंदगी पूरी बदल जायेंगी loading...⇒ आप को ये बात भी पता होनी चाहिए हनुमानजी के निमित्त बंदरों को हर मंगलवार को तीन बार राम का नाम लेकर गुड़ चने खिलाएं. इससे घर में सुख शांति बनी रहेगी

⇒आप को ये बात भी पता होनी चाहिए गंगाजल को राम-राम जपते हुए पुरे घर में छिड़कने से घर में से भूत-प्रेत की बाधा और नकारात्मक शक्ति दूर रहती है

⇒ आप को ये बात भी पता होनी चाहिए सुबह पूजा पाठ करने के बाद रुद्राक्ष की माला से 108 बार राम नाम जपें, इससे आपके ऊपर से सारे कष्ट खत्म हो जायेंगे

⇒ आप को ये बात भी पता होनी चाहिए हनुमानजी को अत्यंत प्रसन्न करने के लिए सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से पहले या अंत में एक राम नाम की माला जरुर जपें।


⇒ आप को ये बात भी पता होनी चाहिए किसी व्यक्ति की नजर उतारने के लिए एक इलाइची पर 21 बार राम नाम जप कर फूंक मारे और उस व्यक्ति को खिला दें।

⇒ आप को ये बात भी पता होनी चाहिए हर मंगलवार शनिवार को हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर आसन लगाकर बैठ जाएँ, और राम नाम का जाप करे. ऐसा आप तब भी कर सकते है जब कोई बड़ी मुसीबत आप पर आ जाए. इस प्रयोग से आपको कोई कष्ट नहीं होगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post