झांसी। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री साध्वी उमा भारती ने सोमवार को झांसी में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जो अपने बाप का नहीं हुआ वह जनता का क्या होगा? सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने शायद यह कभी नहीं सोचा होगा कि उनका अपना बेटा ही उनका नहीं होगा।
उमा भारती ने कहा कि जो अपने बाप का नहीं हुआ वह भला अपनी जनता का क्या होगा। भाजपा के आते ही गुण्डागर्दी और भ्रष्टाचार पर नकेल कस जाएगी और प्रदेश का विकास संभव हो सकेगा। इसलिए विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों को विजय दिलवाएं।
Tags:
uttar pradesh
