राजस्थान की मुख्यमंत्री की ओर से शुरू की गई अन्नपूर्णा रसोई योजना का आगाज बांसवाड़ासे आज से होगा। इसके लिए स्वायत्त शासन विभाग की ओर से चार वैन बांसवाड़ा परिषद को उपलब्ध कराए जाएंगे।
आयुक्त पी के भापोर ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे पुराना बस स्टेण्ड जलदाय विभाग के पास से इस योजना का शुभारंभ पंचायती राज राज्यमंत्री धनसिंह रावत और सभापति मंजूबाला पुरोहित के सानिध्य में होगा। यहां हर रोज सुबह पांच रुपए में नाश्ता और आठ रुपए में पोष्टिक भोजन दोपहर व रात को उपलब्ध कराया जाएगा। इसका लाभ सभी ले सकते हैं।
नाश्तें में पोहा, मसाला उपमा, सेवईया, इडली-सांभर, लपसी, ज्वार, खिचड़ी, बाजरा खिचड़ी, गेहूं खिचड़ी, दाल-पकवान, बे्रड-रोटी, उपमा और भोजन में दाल-चावल, पुलाव, कड़ी चावल, मसाला खिचड़ी, दाल-चुरमा, दाल ढोकली, मक्का खिचड़ी, चावल खिचड़ी, मक्का ढोकला-दाल, बेसन गोटा-पुलाव व दाल रोटी मिलेगी। नाश्ता हर रोज सुबह आठ से साढ़े दस और भोजन सुबह साढ़े 11 से ढाई बजे व शाम को सात से रात साढ़े नौ बजे तक दिया जाएगा।
Tags:
state


Nice call me I u want update Kashmir. 959601971