एटा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी रैली एटा विधानसभा उम्मीदवार जुगेंद्र सिंह यादव के पक्ष में की. रैली को सम्बोधित करते हुए सीएम अखिलेश ने कहा कि कमल और हाथी साईकिल से बहुत पीछे है. साईकिल बहुत तेज चल रही है. लेकीन एटा बालो उस स्पीड को बढ़ाने का काम आपको जुगेन्द्र सिंह को जिताकर करना है.
अखिलेश ने कहा कि हमने लेपटोप बांटे, साईकिल बांटी , स्कुल बेग , ड्रेस , महिला पेशन , विधवा पेंशन , सब कुछ तो आपको देने का प्रयास किया. लेकिन नहीं दिए तो सिर्फ झूंठे वादे नहीं दिए जो कहा सो किया. आपको पुलिस के लिए डायल 100 दिया अब इसके बाद आपको अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर नहीं कटाने पड़ेगें. आपके एक फोन पर पुलिस आपके दरवाजे पर खड़ी मिलेगी. यह काम किया हमने.
अखिलेश ने कहा व्यापारी वर्ग जानता है कि नोट बंदी की मार क्या पड़ी है, सारे कारोबार ठप्प है . नोटिस रोज मिल रहे है कैसे करेंगे व्यापार. आपको भी अपने पैसे के लिए लाइन में लगना पड़ा. अच्छे दिन दिखें हो किसी को तो जरा हमें भी बताइए. अरे आपके अच्छे दिन नहीं चाहिए हमें हमारे जैसे दिन थे बही लौटा दो.
अखिलेश ने कहा कि साईकिल की स्पीड एटा से बढनी है क्योंकि एटा में प्रथम चरण में चुनाव है, जब आप यंहा से स्पीड बढ़ा देंगे तो कानपूर, गोरखपुर , बलिया गाजीपुर बनारस में इतनी तेज दौड़ेगी कि उसी तेजी से पूरा बुन्देलखण्ड भी काम करेगा. अभी भी विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. आगे भी विकास के कार्य ही हमारी प्राथमिकता है.
Tags:
uttar pradesh
