अगर मैं प्रधानमंत्री बन गया तो फिर सारी मस्जिदें और कुरान बैन कर दूंगा


इस्‍लाम धर्म को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान सामने आया है। इस बार ये बयान नीदरलैंड के भावी प्रधानमंत्री व डच फ्रीडम पार्टी के नेता गर्ट विल्‍डर्स ने जारी किया है। विल्‍डर्स ने इस्‍लाम के खिलाफ एक विवादास्‍पद ऑनलाइन मैनि‍फेस्‍टो भी जारी किया है।

इस मैनिफेस्‍टो में उन्‍होंने संपूर्ण रूप से इस्‍लाम मुक्‍त का नारा देते हुए प्रधानमंत्री बनते ही कुरान पर बैन लगाने और सभी मस्जिदों को बंद करवाने का दावा भी किया है


इस समय मौजूदा सांसद ने कुरान की तुलना अडोल्फ़ हिटलर की बायोग्राफी मेन कम्फ से करते हुए ये कहा है कि वे प्रधानमंत्री बनते ही इस्लामिक देशों से आ रहे शरणार्थियों पर बिलकुल रोक लगा देंगे।

और उनका ये कहना है कि अगले साल वे प्रधानमंत्री बनते ही मदरसों और इस्लामिक प्रचार केन्द्रों को बंद करवा देंगे, साथ ही महिलाओं के बुर्के पर रोक सख्ती से लगा देंगे।


गर्ट विल्डर्स नीदरलैंड में मार्च में प्रधानमंत्री पद के लिए होने जा रहे चुनावों में मजबूत दावेदार हैं। उन्होंने ये मेनिफेस्टो जारी कर इस्लाम के विरुद्ध माहौल में आग में घी डालने जैसा ही काम किया है।

गर्ट की पार्टी PVV अभी तक के सभी ओपिनियन पोल्स में जीतती ही दिखाई दे रही है, जो नीदरलैंड में इस्लाम के विरुद्ध एक चेतावनी समझी जा रही है।

ये पार्टी नीदरलैंड मौजूदा सरकार की मुस्लिम शरणार्थियों को लेकर अपनाई गई नीतियों का खुल कर विरोध कर रही हैं।

गर्ट विल्डर्स ने पिछले महीने अपनी इस्लाम विरुद्ध नीतियों पर बहुत ज्यादा गर्व महसूस करते हुए कहा था कि वो सीरिया और इराक से आ रहे शरणार्थियों को बिलकुल भी बर्दास्त नहीं करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post