बेवफा धोखेबाज औरत की पहचान ऐसे होती है जानिए





महिलाओं में बेवफाई के लक्षण कई बार बेहम आम होते हैं जो सामान्य नजर से हमें देखने पर पता नहीं चलते लेकिन एक सीमा के बाद अगर आप उन पर गौर करें तो आपको सब समझ आ सकता है:

महिलाओं में बेवफाई के लक्षण
अविवाहित के लक्षण-
हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं
जब आपकी पार्टनर अपने किसी खास “दोस्त” से लगातार मिले और ज्यादा से ज्यादा समय उसके साथ बिताए और पूछने पर यह कहे कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं तो हो सकता है उनके बीच दोस्ती के अलावा भी बहुत कुछ हो. यह महिलाओं में बेवफाई का सबसे बड़ा लक्षण है.

आपकी बातों पर ध्यान न देना-
आपका पार्टनर आपसे जुड़ी हुई या आपकी कही हुई बातों पर ध्यान देना बंद कर दे और अपनी ही सपनों की दुनिया में खोए रहे तो जरा सावधान हो जाइए. हो सकता है कि आपका पार्टनर आपसे बेवफाई कर रहा हो.

अचानक प्राइवेसी की मांग-
अब तक जो चीजें आप एक-दूसरे की शेयर करते थे अचानक उसमें प्राइवेसी की जरूरत होना. जैसे ईमेल या फोन के पासवर्ड बदल देना, क्रेडिट कार्ड का बिल छिपाना और जब आप जानकारी के लिए बिल मांगें तो नाराज होकर यह कहना कि तुम मुझ पर शक कर रहे हो, मुझे प्राइवेसी चाहिए तो समझ लीजिए यह बेवफाई का संकेत है.

लगातार नए दोस्त की बात करना-
अगर आपका पार्टनर आपके साथ रहते हुए अपने नए दोस्त के बारे में कुछ ज्यादा बातें करता है तो इसका मतलब है कि वो उसकी तरफ आकर्षित हो रहा है.

शादी-शुदाक्षण:-
शादीशुदा महिलाओं में अकसर बेवफाई के लक्षण बहुत कठिनाई से पकड़ में आते हैं लेकिन कहते हैं ना कि चोरी और प्यार कभी नहीं छुपते

Post a Comment

Previous Post Next Post