'मैं चीखती रही, गिड़गिड़ाती रही....लेकिन जालिमों ने एक न सुनी



बालाघाट। जिले के लामता पुलिस थाना क्षेत्र के चरेगांव चौकी अंतर्गत शेरवी इलाके से जिले को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में चार आरोपियों ने एक 17 वर्षीय लड़की को हवस का शिकार बनाया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस डिपार्टमेंट सकते में है। वहीं आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

थाना प्रभारी एमएल वंशकार के अनुसार मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे। जानकारी के अनुसार शेरवी निवासी पीड़िता ने बताया कि वह इलाके में आयोजित मेले में गई थी। इसी दौरान शाम के वक्त शेरवी के ही दो युवक अपने अन्य दो साथियों के साथ उसके पास आए और उसका हाथ-पैर बांधकर नजदीक की पहाड़ी के पास ले गए। वहां चारों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने बताया कि चारों युवक शराब के नशे में धुत थे। मैं चीखती रही, चिल्लाती रही, गिड़गिड़ाती रही लेकिन दरिंदे ने मेरे साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार काफी प्रयास के बाद उसने शोर मचाया। इसके बाद आस-पास के ग्रामीणों ने उसे पुलिस की मदद दिलवाई।

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
मामला सामने आने के बाद चरेगांव और लामता पुलिस थाना सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुट गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले में शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पुलिस द्वारा गांव के साथ अन्य स्थानों में भी दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post