वाराणसी। यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में हर राजनैतिक दल अपनी अपनी एड़ी चोटी लगाकर अपना वोट बैंक तैयार करने की जुगत में लगा हुआ है और ऐसे में अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल व उनकी बेटी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बीच की रार प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से अपना दल में मध्यस्थता कर मां-बेटी के बीच की दूरी को ख़त्म किए जाने के प्रयास पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन व पार्टी की उपाध्यक्ष पल्लवी ने कहा कि अपना दल अमित शाह की विचारधारा के अनुसार नहीं चलने वाली है।
पल्ललवी ने कहा कि अमित शाह अपने बड़बोलेपन को अपने तक ही सीमित रखे। ऐसे कोई विचार हम तक न भेजें। अपना दल वह पार्टी है जिसने भाजपा को 43 से 73 सीट दिलवाई। हमारा आज भी वही संगठन है जो उनको सिंहासन से उतारकर जमीन पर लाकर रख देगा।
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में अपना दल के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद वाराणसी के मोहनसराय स्थित अपना दल कार्यालय पहुंची कृष्णा पटेल ने 150 सीटों पर जीत का दम्भ भरते हुए कहा कि अपना दल का मुख्य मुद्दा कृषि और समान शिक्षा नीति और पेंशन नीति रहेगी। और इसे लेकर ही चुनाव में जनता के बीच जाएंगे। वहीं अनुप्रिया व भाजपा के गठबंधन के बीच अपना दल को होने वाले नुकसान से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि हम जनता के सहयोग से जनता के मांग पर आए हैं और हमे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता। वहीं उम्मीदवारों की सूची में हो रही देरी पर कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश में उम्मीदवारों की सूची जारी हो जाएगी।
Tags:
national
