
नई दिल्ली नोटबंदी के एक महीने बाद भी अभी तक कोई बड़ा फायदा नहीं दिखाई दिया है। उल्टे रियल एस्टेट, सोना, शेयर, एफडी लुढ़के हैं। हालांकि कारों की बिक्री बढ़ी है। वहीं, रिजर्व बैंक ने बुधवार को ब्याज दरों में कोई कटौती न कर लोगों का दर्द और बढ़ा दिया। रियल
एस्टेट प्रभावित : रियल एस्टेट रिसर्च फर्म ‘प्रोइक्विटी सर्च’ ने देश के 42 शहरों में मकानों की कीमतों में 30% तक गिरावट की संभावना जताई है। एक साल में 8 लाख करोड़ की पूंजी साफ होने की आशंका है।
कारों की बिक्री बढ़ी : कार कंपनियों पर असर नहीं दिख रहा। कंपनियों के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में मारुति की बिक्री में 12%, फोर्ड में 22% और रेनॉ इंडिया में 23% का इजाफा हुआ है। दोपहिया वाहनों में भी होंडा की बिक्री स्थिर रही जबकि यामाहा में 20% का इजाफा हुआ।
10 करोड़ पेटीएम के उपयोगकर्ता बढ़े इस दौरान।
- अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी कंपनियों को 15-20 फीसदी नुकसान।
- आयकर विभाग ने एक महीने में 2000 करोड़ रुपये की अघोषित आय पकड़ी।
- ओला-उबर जैसी एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनियों को 3 से 5 फीसदी का घाटा।
- 130 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण जब्त किए गए।
- 400 से अधिक मामलों की छानबीन की जा चुकी है।
Source: hindustan
Tags:
world