नई दिल्ली: ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Acer ने दुनिया की सबसे पतली convertible नोटबुक Spin 7भारत में लॉन्च किया है। इसका इस्तेमाल टेबलेट और लेपटॉप दोनों प्रकार से किया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 10.98mm पतला और 1.2 किग्रा वजन है। इसके अलावा इसकी डिस्प्ले को 360 डिग्री तक घुमाया जा सकता है। इस नोटबुक की कीमत 1.09 लाख रुपए है।
यह नोटबुक विंडोज 10 प्रो पर काम करती है, जिसमें इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है। 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। RAM 8 जीबी और 256 जीबी SATA III SSD ड्राइव है। 3.5 mm के हेडफोन जैक के अलावा USBटाइप-सी पोर्ट, बैक-लिट कीबोर्ड, एचडी कैमरा, वाइड ग्लास टचपैड, मैमोरी कार्ड रीडर और फास्ट वायरलैस वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा नोटबुक में 4-cell 2770mAh बैटरी दी गई है।
Tags:
business