नई दिल्ली: BSNL अपने प्री-पेड कस्टमर्स के लिए अनलिमिटेड कॉल के साथ लिमिटेड डाटा इंटरनेट के नए ऑफर लेकर आया है। 99 रुपए के रिचार्ज पर BSNL से BSNL पर लोकल और एसटीडी कॉल अनलिमिटेड रहेगा। इसके साथ 300MB डाटा भी मिलेगा।
99 रुपए वाले ऑफर कोलकाता टीडी, वेस्ट बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान सर्कल के लिए रहेगा। दूसरे सर्कल्स में यही ऑफर 119 से 149 रुपए तक होगा। बीएसएनएल केकंज्यूमर मोबिलिटी डायरेक्टर आरके मित्तल ने बताया कि ऑफर की वैलिडिटी 28 दिन है।
Tags:
business