नई दिल्ली: लोकसभा में आज भी फिर से सुचारू चलने की उम्मीद कम ही की जा सकती है. कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि मेरे पास पीएम मोदी की भ्रष्टाचार के सबूत है . बीते दिनों कहा कि मेरे बोलने से भूकंप आ जायेगा. देशवासी सहम गये थे. जब कल राहुल ने कहा कि भूकंप नहीं गुब्बारा फटेगा तो देशवाशियों ने राहत महसूस की.
बातों के हिसाब से नहीं लग रहा है कि आज भी संसद में कुछ देश की जनता की बात रखी जाय. बाते सिर्फ और सिर्फ राजनितिक हथकण्डो की हो रही है. जनता के हित की कोई भी बात करने को नहीं है तैयार.
आपको बतादें कि इस बार आपकी पूर्ण बहुमत की सरकार पिछले दो सत्र से लगातार मुंह की खा रही है. क्यों नहीं सरकार विपक्ष को उनके सवालों का समय से जबाब देने से पीछे हटती रहती है और अंतिम दिनों में जनता की वाहवाही लुटने के इरादे से संसद में मौजूद रहती है क्यों? जनता ने पूर्ण बहुमत देकर अपने विकास की बात करने को दिया है नाकि समय और पैसा दोनों बर्बाद करने के लिए.
में पीएम मोदी जी से भी पूंछना चाहूँगा कि आपकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं है कि विपक्ष के द्वारा पूंछे गये सवालों का जबाब दें. यदि ये जिम्मेदारी नहीं है तो बिलकुल मत दो लेकिन जिस वादे के तहत आपने शपथ ग्रहण की है उसके तहत इस जनता का भी कुछ भला कीजिये. जनता ने पिछले कर्मों का फल पिछली सरकारों के मुखिया को देकर आप पर विश्वास जताया है. आप विश्वास पर खरे उतरकर देश के विकास को आगे बढ़ाएं. वरना जनता जितने प्यार से बढाती है उसी गति से गिराने में देरी नहीं करती है.
Tags:
national