पैसे की हवस में अंधी हो गई हैं मायावती- स्वामी प्रसाद मौर्या


पैसे की हवस में अंधी हो गई हैं मायावती, बाबा साहिब के सपनो को भी चूर कर दिया- स्वामी प्रसाद मौर्यालखनऊ:

 बसपा सुप्रीमो मायावती के आरोपों पर बीजेपी नेता का पलटवार। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्याने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'मायावती पैसे की हवस में अंधी हो गई हैं, बाबा साहिब के सपनो को भी चूर कर दिया।

दरअशल बहुजन समाज पार्टी के बैंक खाते में 104 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा होने की आयकर विभाग के जांच के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुद मोर्चा संभालते हुए पीएम मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा BJP की राजनीतिक द्वेष की भावना प्रदर्शित हो रही, मेरे भाई आनंद पिछले कई वर्षों से अपना कारोबार कर रहे है। मेरे भाई ने नियमों के तहत अपनी धनराशि जमा कराई है। बीजेपी के लोग बौखला गए हैं, इसलिए हमारे परिवार और पार्टी के पीछे पड़ गए हैं। बीजेपी के इशारे पर चलकर कुछ चैनल इसे तोड़ मरोडक़र गलत तरह से प्रदर्शित कर रहे हैं।

मायावती ने कहा बीएसपी ने अपने नियमों के मुताबिक ही चलकर एक रूटीन प्रक्रिया के तहत ही पैसे बैंक में जमा कराए हैं। धन नोटबंदी से पहले जमा किया गया था। एक-एक पैसे का हिसाब है और ईमानदारी का पैसा है। इसी दौरान अन्य पार्टियों ने भी पैसा जमा कराया लेकिन उनकी खबर मीडिया में नहीं आई। बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के पैसे की चर्चा नहीं हो रही। बीएसपी ने काला धन नहीं जमा किया है और अगर बीएसपी के अकाउंट की जांच हो रही है तो बीजेपी यह भी बताए कि नोटबंदी से पहले और बाद में उसके अकाउंट में कितना पैसा जमा किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post