
नई दिल्ली, पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल की तरफ से पानी में बसें चलाने का सपना आज पूरा होने जा रहा है। तरनतारन से पानी वाली बस आज से सैलानियों के लिए शुरू हो जाएगी। इस बस को पंजाब सरकार ने अमेरिका की कंपनी से 4.52 करोड़ की लागत से तैयार करवाया है।
इसका उद्घाटन आज सुखबीर सिंह बादल करेंगे। बस में 32 सैलानी, चालक व एक कमांडर के बैठने की व्यवस्था होने के साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जीवन-रक्षक वस्तुओं का प्रबंध किया गया है। बस से 12.7 किलोमीटर लंबा सफर 45 मिनट में तय होगा। इस बस में बैठने के लिए 800 रुपये की टिकट लेनी होगी।
सतलुज-ब्यास दरिया का संगम हरिके झील में चलने वाली जल बस पंजाब में टूरिज्म को बढ़ावा देने लिए शुरू किए गया हैं। बस की चेचिस स्वीडन व इंजन अमरीका से मंगवाया गया है। बस की फेव्रिकेशन मान्यता प्राप्त कंपनी ऑटोमेटिव कॉरपोरेशन गोवा लिमिटेड के सहयोग से हुआ है। बस की बाहरी सुंदरता के लिए पर्यटन विभाग व पंजाब सरकार द्वारा चित्रकारी की गई है।
जनवरी-2015 में बठिंडा रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में इसका एलान किया था। इस ऐलान के बाद विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी खिल्ली उड़ाई गई थी।
Tags:
state