गुजरात के बल्लेबाज समित गोहेल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

गुजरात के बल्लेबाज समित गोहेल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जयपुर: गुजरात रणजी टीम के सलामी बल्लेबाज समित गोहेल ने मंगलवार को नाबाद 359 रनों की पारी खेलते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड रच दिया है। गोहेल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी सलामी बल्लेबाज द्वारा नाबाद रहते हुए सर्वाधिक रन बनाने का विश्व कीर्तिमान बनाया है।

गोहेल ने ओडिशा के खिलाफ सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में यह कारनामा किया। गोहेल की इस नायाब पारी की बदौलत गुजरात ने दूसरी पारी में 641 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन समित अंत तक आउट नहीं हुए।

26 वर्षीय गोहेल ने 723 गेंदों की अपनी मैराथन पारी में 45 चौके और एक छक्का लगाया तथा इंग्लैंड के बल्लेबाज बॉबी एबेल के नाबाद 357 रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

बॉबी एबेल ने 1899 में काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेलते हुए सॉमरसेट के खिलाफ यह रिकॉर्ड पारी खेली थी।

--आईएएनएस

Post a Comment

Previous Post Next Post