पहले चाची-भतीजे के बने संबंध, फिर हुआ प्यार, पंचायत ने किया फैसला

बेतिया (बिहार).कहते है प्यार अंधा होता है, इसके जुनून में इंसान संवेदनशील रिश्तों को भी ताक पर रख देता है। कुछ ऐसा ही मामला शिकारपुर थाना के नरकटियागंज में हुई है। भरी पंचायती में सगी चाची भतीजे को सौंप दी गई है। 


जानिए क्या है पूरा मामला...

- मामला नरकटियागंज के पांडेय टोला का है।
- यहां रामू मुखिया अपने भाई गोपीचंद और भतीजे जगत मुखिया के साथ रहता था।
- कुछ साल पहले रामू की शादी 25 साल की रुबी नाम की एक लड़की से हुई।
- यहां आने के कुछ दिन बाद ही रुबी और जगत एक-दूसरे से प्यार करने लगे।
दोनों पहले से हैं शादीशुदा
- रामू का भतीजा जगत भी पहले से शादीशुदा है।
- जगत को पहली पत्नी से दो बच्चे भी हैं।
- बताया जा रहा है कि जगत की पत्नी करीब छह महीने से लापता है।
- पत्नी के लापता होने के बाद जगत अकेला रहता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post