इलाहाबाद: नवाबगंज ।नवाबगंज क्षेत्र के कौड़िहार टिकरी बाग में बहुजन समाज पार्टी विधानसभा यूनिट के तत्वाधान में संविधान निर्माता डॉo भीमराव अम्बेडकर साहब का 61व परिनिर्वाण दिवस मनाया गया उपस्थित लोगो ने बाबा साहब के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया वही जिलाध्यक्ष हरिशचंन्द्र कुरील ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि बाबा साहब ने भारत देश को एक उत्कृष्ट संविधान दिया जो आज देश में लागू है।बाबा साहब का जीवन बड़ा ही संघर्षमय रहा पर उन्होंने हार नही मानी अच्छी शिक्षा प्राप्त करके विद्ववान बनने का काम किया ।इस देश में शासन करने वाले चालाक लोग संविधान को ठीक ढंग से लागू नहीं किये वे अपने हिसाब से शासन चलाने का काम कर रहे है कांग्रेस ने इस देश को बर्बाद कर आज खुद बेकार पड़ी है देश के गरीब, मजदूर, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो को आगे नहीं बढ़ने दिया गया ।संविधान में उनके दिए गए अधिकार को लागू नहीं किया ,आज भाजपा संविधान का उलंघन कर रही है आरक्षण को खत्म करना चाहती है कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ बसपा के फाफामऊ विधानसभा के प्रत्याशी मनोज पाण्डेय ने कहा कि आज भाजपा, कांग्रेस ,सपा बाबा साहब के नाम पर राजनीति करने पर उतारू है अब इन्हें अम्बेडकर साहब याद आ रहे है।संविधान कानून का राज मा. बहन जी के शासन में दिखता है।वही विधानसभा प्रभारी खिन्नी लाल व जगदीश गौतम ने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों आदर्शो पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।तो वही गायक सुशील शुक्ल 'दिनकर' ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि के तौर पर लोकप्रिय लोकगीत गाकर सारी जनता को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष जियालाल गौतम, पवन शुक्ल ग्राम प्रधान, पंकज सिंह प्रधान,संजय तिवारी ग्राम प्रधान,चंन्द्रिका प्रसाद तिवारी प्रधानचार्य, राकेश तिवारी,सुभाष उपाध्याय,धर्मेन्द्र पाण्डेय,मो अपसार अहमद,जाफर अहमद,आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags:
allahabad
