आज ही निपटा लें सारा लेन-देन, कल से तीन दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक

आज ही निपटा लें सारा लेन-देन, कल से तीन दिन के लिए बंद रहेंगे बैंक

दिल्ली: नोटबंदी से पैसे की लिमिट होने के कारण लोग हर दिन बैंक पहुंच कर पैसा निकाल रहे हैं, वहीं कुछ अगले दिन का इंतजार करते हैं। अगर आपको भी बैंक से पैसा निकालना, जमा करना या और कोई काम है तो उसे शुक्रवार को ही निपटा ले, क्योंकि शनिवार से बैंक तीन दिन के लिए बंद रहेंगे। इसके बाद बैंक सीधे मंगलवार को खुलेंगे।

दरअसल 10 दिसंबर को इस माह का दूसरा शनिवार है, इसलिए बैंक की छुट्टी रहेगी। इसके अगले दिन रविवार है तब भी साप्ताहिक अवकाश रहेगा, वहीं सोमवार (12 दिसंबर) को ईद-ए-मिलाद का त्यौहार है। हालांकि सभी बैंकों में सोमवार के अवकाश की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई, लेकिन अवकाश रहने की संभावना है। हालांकि बैंकों ने लोगों को होने वाली परेशानियों से राहत दिलाने का दावा किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post