नोटबंदी के खिलाफ अरविन्द केजरीवाल आज करेंगे रैली

नोटबंदी के खिलाफ अरविन्द केजरीवाल कल करेंगे रैली

नई दिल्ली: नोटबंदी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। सीएम केजरीवाल नोटबंदी के खिलाफ कल रैली करेंगे। उनके साथ दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय, कपिल मिश्रा और संजय सिंह मौजीद रहेंगे और रैली को संबोधित करेंगे।

वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी शनिवार को कहा नोटबंदी के खिलाफ पटना में विशाल रैली करेंगे, और बाकी सब पार्टी जो दिल्ली में हैं उनसे भी इसपर बात करेंगे।गौरतलब है कि नोटबंदी के कारण सभी विपक्षी दल बौखलाए हुए हैं। जैसे-जैसे 31 दिसंबर नजदीक आता जा रहा है, एक के बाद एक सभी नेता जोर-शोर से इस प्रयास में लगे हैं कि शायद सरकार नोटबंदी में कुछ राहत दे दे। नोटबंदी पर सभी राजनीतिक दलों के लगातार दबाव के कारण उम्मीद जताई जा रही है कि 31 दिसंबर या उससे पहले सरकार कुछ और नए नियम लागू कर दे। अब देखना यह होगा कि नोटबंदी के खिलाफ लालू प्रसाद यादव और केजरीवाल की रैली के क्या परिणाम निकलते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post