मैं मोदी जी से पूछना चाहता हु कि आपने स्विस बैंक कि दी हुई लिस्ट पार्लियामेंट में क्यूं नहीं रखी?- राहुल गांधी

नोटबंदी हिन्दुस्तान के गरीब और मिडिल क्लास के खिलाफः राहुल गांधी

नई दिल्ली,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के एक रैली में नोटबंदी को गरीबों, किसानों और मिडिल क्लास के खिलाफ लिया गया कदम बताया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हिन्दुस्तान को बांटने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश को दो भागों में बांट दिया, एक तरफ एक फीसदी अमीर लोग और दूसरे ओर मिडिल क्लास, गरीब लोग।
उन्होंने कहा कि नोट का कोई रंग नहीं होता है। एक तरफ ईमानदार और दूसरी तरफ बेईमान लोग हैं। अगर नोट बेईमान के हाथ गया तो वो जादू से काला हो जाता है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी आपने हिमाचल प्रदेश की हैट (HAT) उतार दी। नोटबंदी ने हार्टिकल्चर, एग्रीकल्चर और टूरिज्म को जबरदस्त चोट पहुंचाई है।


Modi ji aapne HP ki 'hat' utaar di, notebandi ne hortliculture,agriculture and tourism ko zabardast chot pahounchayi hai: Rahul Gandhi
राहुल ने कहा कि देश में केवल 6 फीसदी काला धन नकद में है और 94 फीसदी रियल इस्टेट, सोना और विदेशी बैंकों में है।
उन्होंने कहा कि वह मोदी जी से पूछना चाहते हैं कि आपने स्विस बैंक की दी हुई लिस्ट संसद में क्यों नहीं रखी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में गरीब लोग लाइन में लगे हुए थे। भाजपा ने उनको तीन रुपये का लड्डू खिलाया और विजय माल्या को 1200 करोड़ का लड्डू खिलाया।

उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आपने शिमला, धर्मशाला जैसे इन शहरों के रीढ़ की हड्डी तोड़ दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post