चेन्नई में आयकर विभाग का छापा, 90 करोड़ रुपये, 100 KG सोना बरामद

चेन्नई में आयकर विभाग का छापा, 90 करोड़ रुपये, 100 KG सोना बरामद 

चेन्नई एजेंसी  तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयकर विभाग (आईटी) ने छापे की बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 करोड़ रुपये की नकद बरामद किये, जिनमें 70 करोड़ रुपये दो हजार रुपये के नये नोट के हैं। छापे में नकदी के अलावा 100 किलोग्राम सोना भी बरामद किया गया है।
आईटी अधिकारियों ने आठ आवासीय और कार्यालय परिसरों पर छापे मारकर यह नकदी और सोना बरामद किया। विशेष बात यह है कि बरामद नकदी में से 70 करोड़ रुपये 2000 रुपये के नये नोट के हैं।
आईटी सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने आवासीय और आभूषणों की दुकानों एवं होटल में छापे की कार्रवाई की। आईटी अधिकारियों की कई टीमों ने व्यवसायी शेखर रेड्डी, श्रीनिवास रेड्डी और प्रेम के परिसरों पर छापे मारे और नये एवं पुराने नोटों और सोने के रूप में काला धन बरामद किया। शहर के आठ स्थानों पर छापे मारे गये जिसमें पोस अन्नानगर और टी नगर क्षेत्र भी शामिल हैं। टी नगर में आवासीय और कार्यालय परिसर एवं होटल में छापे की कार्रवाई की गयी जिसमें एक कमरे में नकदी और सोना बरामद किया गया। छापे के दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये हैं।
छापे की कार्रवाई उस सूचना के बाद की गयी जिसमें इन व्यवसायियों पर 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को सोने और 2000 रुपये के नये नोटों में बदलने का आरोप है। इन लोगों से यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि क्या ये लोग काले धन को सफेद बनाने या रुपये बदलवाने के रैकेट में शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post