4050 एमएएच की बैटरी वाला लेनेवो फैब 2 लॉन्च

4050 एमएएच की बैटरी वाला लेनेवो फैब 2 लॉन्च

नई दिल्ली,  स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनेवो ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम लेनेवो फैब 2 है। कंपनी ने भारतीय बाजारों के लिए इस नए हैंडसेट की कीमत 11,999 रुपये तय की है। इससे पहले कंपनी इसी साल 14,999 रुपये वाला फैब 2 प्लस लॉन्च किया था।
लेनोवो फैब 2 में 6.4 इंच की एचडी डिसप्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है । इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी8735 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी खींचने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और यह हाइब्रिड डुअल-सिम स्लॉट के साथ आएगा। फोन में 4050 एमएएच की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post