नई दिल्ली, अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप एक कामयाब अमरीकी कारोबारी हैं। उनके पास अरबों रुपए की संपत्ति है। न्यूयॉर्क के बेहद महंगे मैनहैटन इलाके में उनके पास अच्छी खासी प्रोपर्टी है। अमेरिका में उन्हें एक बड़े रईस के दौर पर जाना जाता है। अमरीकी मध्य वर्ग डोनल्ड ट्रंप को बेहद पसंद करता है। ट्रंप की जिंदगी का सफर बेहद दिलचस्प और उतार-चढ़ाव से भरा है।
रियल एस्टेट कारोबारी थे ट्रंप के पिता
ट्रंप 14 जून 1946 को न्यूयॉर्क के क्वींस इलाके में जन्मे थे। वो एक मध्यमवर्गीय लोगों के रहने वाला इलाका था। ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप ने रियल एस्टेट में काफी कामयाबी हासिल की थी। उस दौर में वो शानदार गाड़ियों से चलते थे, जिन्हें चलाने के लिए फ्रेड ने ड्राइवर रखे हुए थे। ट्रंप की मां, स्कॉटलैंड से अमरीका पहुंची थीं।
ट्रंप के घर में गाली देने पर पाबंदी थी
ट्रंप के घर में अनुशासन का माहौल था। वहां गाली देने पर सख़्त पाबंदी थी। घर में अच्छे ख़ासे पैसे होने के बावजूद, फ्रेड ने अपने सभी बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा होने की सीख दी थी। 1959 में जब ट्रंप 13 बरस के थे, उनके पिता को उनके घर में स्विचब्लेड नाम का हथियार मिला। बेटा बिगड़ न जाए इसलिए ट्रंप के माता-पिता ने बेटे को पढ़ने के लिए न्यूयॉर्क मिलिट्री स्कूल भेज दिया। वहां का माहौल और भी कड़ा था। जहां अनुशासन और तंदुरुस्ती पर काफी जोर दिया जाता था।
पढ़ाई के बाद मैनहैटन में बस गए ट्रंप
डोनल्ड ट्रंप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद न्यूयॉर्क के मैनहटन में बस गए। न्यूयॉर्क के मिलिट्री स्कूल से पढ़कर ट्रंप 1964 में निकले। उसके बाद उन्होंने फोडर्म यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और फिर दो साल बाद अमरीका के मशहूर वार्टन बिजनेस स्कूल में पढ़ने के लिए गए। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के तीन साल बाद, डोनल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क के मैनहैटन इलाके में बस गए।
डूबते होटल को खरीद बने करोड़पति
सत्तर के दशक में ही अपने पिता से पैसे लेकर ट्रंप ने भारी नुकसान में चल रहे कमोडोर होटल को सात करोड़ डॉलर में खरीदा। उन्होंने होटल की इमारत की मरम्मत कराई और 1980 में होटल को द ग्रैंड हयात के नाम से फिर से शुरू किया। ट्रंप का ये दांव बेहद कामयाब रहा। वो रातों-रात करोड़पति बन गए थे। 1982 में डोनल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में ट्रंप टॉवर बनवाया। ये न्यूयॉर्क की मशहूर इमारतों में से एक है।
तलाक से लगा झटका
अस्सी के दशक की कामयाबी के बाद नब्बे का दशक डोनल्ड ट्रंप के लिए झटकों वाला रहा। शुरुआत निजी जिंदगी में उथल-पुथल से हुई। उनकी पत्नी इवाना को ट्रंप के मार्ला मैपल्स नाम की महिला से अफेयर हो गई थी, जिसके बाद इवाना ने ट्रंप से तलाक ले लिया। इसमें डोनल्ड ट्रंप को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
90 के दशक में लगा बड़ा धक्का
90 के दशक में लगा बड़ा धक्का
90 के दशक की मंदी के चलते, डोनल्ड ट्रंप के रियल एस्टेट के कारोबार को भारी नुकसान हुआ। उनके होटल ताज महल इन अटलांटिक सिटी ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया। यही हाल 1992 में ट्रंप प्लाजा का हुआ। इससे एक कामयाब कारोबारी की उनकी छवि को बहुत बड़ा धक्का लगा।
मनोरंजन की दुनिया में डोनल्ड की एंट्री
1997 में डोनल्ड ट्रंप ने शानदार तरीके से वापसी की। उन्होंने अपनी शानदार नाव और ट्रंप एयरलाइंस बेच दी। इसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता और मिस यूएसए और मिस टीन यूएसए की फ्रैंचाइजी खरीद ली। मनोरंजन की दुनिया में डोनल्ड का ये पहला कदम था।
रिफॉर्म पार्टी बना राजनीति में की एंट्री
1999 में डोनाल्ड ट्रंप ने राजनीति में भी हाथ आजमाया और रिफॉर्म पार्टी बनाई। डोनल्ड का इरादा था कि साल 2000 में रिफॉर्म पार्टी उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाए। डोनल्ड ने कहा कि वो ओप्रा विन्फ्रे को अपने साथ उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाएंगे। लेकिन, रिफॉर्म पार्टी के अंदरूनी झगड़ों से तंग आकर उन्होंने फ़रवरी 2000 में खुद को चुनाव से अलग कर लिया।
महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी से विवाद
अभी हाल ही में डोनल्ड ट्रंप का एक ऑडियो सामने आया था जिसमें वो महिलाओं के बारे में अभद्र बातें करते सुने गए। ये वीडियो एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान का था। इस टीवी शो का नाम था, 'द अप्रेंटिस'। डोनल्ड ट्रंप ने 2004 में इस टीवी शो में काम किया था। इसमें ट्रंप की कारोबारी दुनिया की झलक दिखाई गई थी। टीवी शो में ट्रंप की कंपनी को काम करने की बेहतरीन जगह के तौर पर पेश किया गया था। इस शो के पहले सीजन की फाइनल रेटिंग, अमरीका में होने वाले सुपरबाउल मुकाबलों के बाद दूसरे नंबर पर रही थी। शो की कामयाबी की वजह से डोनल्ड ट्रंप को हॉलीवुड के हॉल ऑफ फेम में भी जगह मिली थी।
ट्रंप की मुस्लिम विरोधी छवि
7 दिसंबर 2015 को डोनल्ड ट्रंप ने अपना सबसे विवादित बयान दिय था. उन्होंने साउथ कैरोलिना में एक चुनावी रैली में कहा कि मुसलमानों के लिए अमरीका के दरवाज़े पूरी तरह बंद कर दिए जाने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अमरीका में रहने वाले मुसलमानों के बारे में पूरी जांच पड़ताल होनी चाहिए। उन्होंने अपने इस सख़्त प्रस्ताव से सिर्फ़ लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान को ही छूट दी थी। इस पर काफी हंगामा मचा था।
आज भी बहुत से लोगों को लगता है कि ट्रंप की मुस्लिम विरोधी छवि पूरी दुनिया के लिए खतरनाक है। अपने तमाम विवादों के बावजूद 19 जुलाई 2016 को डोनल्ड ट्रंप अमरीका की ग्रैंड ओल्ड पार्टी या रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने में कामयाब हो गए।
Tags:
world