
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लापता छात्र नजीब अहमद को गायब हुए आज 23 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग न तो पुलिस ढूढ पाई है और न ही यूनिवर्सिटी प्रशासन।इससे नाराज परिजनों और जेएनयू स्टूडेंट्स ने आज इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया। वे जब इंडिया गेट की तरफ जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया। और प्रदर्शनकारियों को जबर्दस्ती खींचकर हिरासत में लिया, नजीब की मां से भी बदसलूकी करने के बाद उन्हें भी हिरासत में ले लिया और मायापुरी थाने ले गए।वहीँ जब इसकी जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हुई तो वह भी मायापुरी थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि एक मां का बेटा 22 दिन से गायब है उसे ढ़ूंढने की वजह उल्टा उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा रही है दिल्ली पुलिस। केजरीवाल ने कहा कि “जब तक नजीब की माँ घर नहीं पहुँच जाती, मैं पुलिस थाने में ही रहूँगा,”
इससे पहले केजरीवाल ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया कि, ”आप जितना युवाओं को रोकोगे, वो उतना ही और भड़केंगे। मैंने कई बार समझाया है- मोदी जी, युवाओं से पंगा मत लो।”
Tags:
state