
नई दिल्ली : डोनाल्ड ट्रम्प नें अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव जीत लिया है। मगर कम ही लोग ये बात जानते होंगे कि डोनाल्ड ट्रम्प भारत के पीएम मोदी का सहारा ले कर ही चुनाव जीतें हैं। पीएम मोदी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक बेहद लोकप्रिय नेता हैं। लोग उनके नाम से जुड़ना पसंद करते हैं, लोगों को उनकी नीतियां भी काफी पसंद आते हैं। हाल ही में पीएम मोदी के कई विदेशी दौरों में भारतियों के साथ-साथ विदेशी जनता भी उन्हें सुनने के लिए लाखों की संख्या में जुटी थी।
भारत के लिए वाइट हाउस हमेशा खुला
ऐसे में डोनाल्ड ट्रम्प नें दिल खोलकर कैमरे के सामने ना केवल पीएम मोदी की तारीफें करी बल्कि ट्रम्प नें कहा कि यदि वो चुनाव जीत जाते हैं तो भारत के लिए वाइट हाउस हमेशा खुला रहेगा। उन्होंने हिंदुओं की तारीफ़ करते हुए कहा कि भारतीय हिन्दू अमेरिका में हर क्षेत्र में अव्वल हैं।
अबकी बार ट्रम्प सरकार
इतना ही नहीं, ट्रम्प नें पीएम मोदी की भाषण देने की शैली भी अपनायी और उन्ही की तरह से ओजस्वी भाषण चुनावों के दौरान दिए। इतना ही नहीं, ट्रम्प ने इलेक्शन कैंपेन के दौरान प्रधानमन्त्री मोदी का वो नारा भी इस्तेमाल किया था, जो हिट हो गया था। ट्रम्प ने कहा था कि ‘अबकी बार ट्रम्प सरकार’। ट्रम्प नें मोदी के अच्छे दिन के नारे को कॉपी करते हुए अपना नारा दिया ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’।
तबाह कर देंगे पाकिस्तान को
पूरी दुनिया मोदी की नीतियों की दीवानी है, इसे देखते हुए ट्रम्प नें कहा था कि यदि वो राष्ट्रपति बन जाते हैं तो मोदी की तरह वो भी अमेरिका में नई पॉलिसी लाकर मोदी जैसी ही काम करेंगे। आतंक के मुद्दे पर भी दुनिया पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी हुई है, इसका इस्तेमाल करते हुए ट्रम्प नें कहा कि वो भारत के साथ मिलकर आतंक का सफाया कर देंगे। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान ने आतंक ख़त्म नहीं किया तो वो पाकिस्तान को तबाह कर देंगे।
कुल मिलाकर आप देख सकते हैं कि दुनिया के मूड को देखते हुए ट्रम्प नें भी नरेंद्र मोदी का साथ थामा और मोदी जी की लोकप्रियता का फायदा उन्हें भी हुआ।
Tags:
world