
कवरेज इण्डिया के लिए डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट-
इलाहाबाद : करछना तहसील करछना अंतर्गत ग्रामसभा गधियॉव में इस समय ग्रामीण अभियंत्रण सेवा इलाहाबाद द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है और उसमें मनमानी तरीके से बिना कास्तकारों और ग्रामीणों की सहमति के उनकी जमीन पर अतिक्रमण करके काम कराया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्य में जो ठेकेदार वहां काम करवा रहा है वह स्थानीय होने के नाते कथित रूप से दबंगई पर उतारू है और गांव में अनावश्यक तनाव पैदा करने में उसकी संदिग्ध भूमिका बताई जा रही है ग्रामीणों का कहना है की जहां प्रस्तावित मार्ग बनाना है वहां ना बनाकर अपने मनमाने तरीके से अपने कुछ चहेतों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से ठेकेदार कार्य करवा रहा है इस बाबत ग्रामीणों ने सहायक अभियंता देवी प्रसाद मिश्रा और अभियंता जेपी धवन से भी बातचीत की थी और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया था किंतु उक्त दोनो अभियंताओं ने सभी नियम कानून ताक पर रखकर ठेकेदार का ही पक्ष लिया और प्रत्येक जगहों पर मनमानी तरीके से कार्य कराया गया ग्रामीणों का आरोप है कि गांवों में कुछ जगहों पर तालाब पर भी संपर्क मार्ग बनाया जा रहा है जिससे गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है इस संबंध में गत 15 नवंबर को तहसील दिवस पर शिकायत संख्या 3008 921002389 के माध्यम से गांव के ही भगवान प्रसाद उपाध्याय ने एक पत्र दिया था जिसमें उन्होंने ठेकेदार ग्रामीण अभियंत्रण सेवा इलाहाबाद शिवदत्त त्रिपाठी की मनमानी और सीसी रोड निर्माण में पूर्व पंचायत व जे ई द्वारा प्रस्तावित स्थल पर काम न कराने के बाबत जानकारी दी थी उन्होंने अपने आवेदन पत्र में यह दर्शाया था कि सी सी रोड का निर्माण उनकी जमीन में जबरन कराया जा रहा है जहां प्रस्ताव नहीं था उन्होंने शिकायत में यह लिखा है कि सड़क निर्माण का कार्य शिव हर्ष के घर के सामने से अय्यूब अली के घर तक चयनित किया गया था किंतु ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से स्थान परिवर्तन कर दिया गया और बिना उनकी सहमति के उनकी चरही तोड़कर जबरन सड़क बनवा दी गई जबकि अभी मामला तहसील दिवस के अंतर्गत विचाराधीन था इसी प्रकार तालाब की आराजी संख्या 270 में जो निर्माण कार्य कराया गया है वह भी पूर्ण संवैधानिक है हरिजन बस्ती के पूरब जिस चक मार्ग पर cc रोड का निर्माण कराया जा रहा है वह कतई मानक के अनुरूप नहीं है शिव हर्ष के घर के सामने से अयूब अली के घर तक जो प्राचीन मार्ग था उसे बदल दिया गया और ग्राम प्रधान की उपस्थिति में वहां यह कहा गया था कि बिना सहमति से किसी की व्यक्तिगत जमीन से कोई मार्ग नहीं निकाला जाएगा यहां जो पुश्तैनी रास्ता था उसी पर प्रस्ताव किया गया था किंतु वर्षों से चले आ रहे आम रास्ते को शिव हर्ष और गंगा प्रसाद व केशव प्रसाद ने मिलकर अवरोधित कर दिया जिसके चलते भगवान प्रसाद उपाध्याय की जमीन पर जबरन निर्माण कराया गया और उनकी चरही तोड़ दी गई पहले गांव के मोहम्मद इस्माइल नवाब अली बनवारी लाल आजाद मोहम्मद रामप्रसाद अमृतलाल आदि ने पुस्तैनी रास्ते पर सड़क निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया था किंतु ठेकेदार ने अमृतलाल के घर के सामने भी जबरन निर्माण कराया जबकि उस सड़क से अल्पसंख्यकों का कोई लाभ नहीं होगा गांव में मनमानी तरीके से जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं उस निर्माण कार्य में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा इलाहाबाद के कूद पढ़ने से तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है यदि शीघ्र ही उच्च स्तरीय जांच नहीं की गई तो यहां किसी प्रकार की अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता यहां यह भी बता दें के पुस्तैनी रास्ते को रोकने वाले शिव हर्ष गंगा प्रसाद केशव प्रसाद और बृजनंदन आदि ने मिलकर गांव सभा में इस्थित जिला पंचायत की आराजी संख्या 315 तथा 317 पर जबरन कब्जा करके निर्माण कराया है जिसका आवेदन पत्र पिछले कई वर्षों से जिला पंचायत की फाइलों में चक्कर काट रहा है गंगा प्रसाद के विरुद्ध तो करछना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का भी आदेश हुआ था किंतु सब पर लीपापोती कर दी गई अब गांव में उपरोक्त गिरोह द्वारा जमीन हड़पने के अभियान के तहत् ठेकेदार और जी को मिलाकर तनाव का माहौल पैदा किया जा रहा है ग्रामीणों ने अभिलंब इस पर हस्तक्षेप की मांग की है
Tags:
allahabad