जनधन खाते में जमा रकम हो सकती है जब्त

जनधन खाते में संदेहास्पद रकम हो सकती है जब्त

इलाहाबाद।  जनधन खातों में कालाधन जमा करने वाले खाताधारकों पर मुसीबत मंडरा रही है। खातों में जमा हुई मोटी रकम का स्रोत खाताधारक को बताना होगा। स्रोत नहीं बताने पर खाते में जमा रकम जब्त तो सकती है।
जनधन के खातों में आठ नवंबर के बाद जमा हुई मोटी रकम पर केंद्र सरकार कठोर कदम उठाने जा रही है। केंद्रीय एजेंसी जनधन खाताधारक से पूछेगी कि कहां से रकम आई। खाताधारक को रुपए जमा होने का स्रोत बताना होगा। स्रोत नहीं बताने पर खाताधारक को पूरा ब्यौरा देना होगा।
खाताधारक फिर भी स्रोत नहीं बता पाता तो केंद्रीय एजेंसी पूरी राशि जब्त कर सकती है। आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि जनधन के हजारों खातों में आठ नवंबर के पहले कुछ सौ रुपए जमा थे। आठ नवंबर को 500 और 1000 के नोट पर प्रतिबंध लगने के बाद जनधन खातों में हजारों रुपए जमा हो गए।
इलाहाबाद में लगभग 20 लाख जनधन खाताधारक हैं। इनमें तीन लाख से अधिक खातों में अचानक डिपॉजिट बढ़ा। बगैर केवाईसी वाले खातों की जमा लिमिट 50 हजार है। जांच एजेंसियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि आठ नवंबर के बाद मोटी रकम खाते में कहां से आई। कर व वित्त सलाहकार डॉ पवन जायसवाल कहते हैं कि केंद्र सरकार ने जनधन खातों पर कड़ाई से जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post