
नई दिल्ली, लाखों-करोड़ों कमाने वाले बॉलीवुड स्टार्स को तो सभी जानते हैं, लेकिन टीवी स्टार्स भी कमाई के मामले में पीछे नहीं है। छोटे पर्दे पर काम करने वाले स्टार्स का भी कमाई के मामले में अपना ही दबदबा है। सास-बहू, हंसी-मजाक, धार्मिक सीरियल हो या क्राइम इनवेस्टिगेशन वाले डेली सोप ये स्टार्स अपनी एक्टिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। साथ ही ये टीवी स्टार्स बॉलीवुड स्टार्स के बराबर कमाते हैं। जानिए किस सितारे की है कितनी कमाई
राम कपूर
राम कपूर- छोटे पर्दे के बॉलीवुड का रुख करने वाले राम कपूर एक एपिसोड के सवा लाख रुपए चार्ज करते हैं, टीवी के अलावा राम कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
सांक्षी तंवर

सांक्षी तंवर- सांक्षी को छोटे पर्दे की रानी कहा जाता है, लाखों लोग उनकी अदाकारी के कायल हैं। सांक्षी एक एपिसोड के 80 हजार से 1 लाख रुपए के बीच चार्ज करती है। वो महीने में करीब 20 दिन काम करती है, साक्षी को सीरियल्स के अलावा ऐड से अलग कमाई होती है।

रोनित रॉय
रोनित रॉय- बॉलीवुड में बतौर हीरो अपना करियर शुरू करने वाले रोनित राय फिल्मों में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन टीवी पर वो बड़े स्टार माने जाते हैं, बतौर फीस वो एक दिन के 1 लाख 25 हजार रुपए चार्ज करते हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका त्रिपाठी- फिलहाल सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में काम कर रहीं दिव्यांका एक ऐपिसोड के 80 हजार से एक लाख के बीच चार्ज करती हैं।
अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे- सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से मशहूर हुई अंकिता एक एपिसोड के 90 हजार से 1 लाख रुपए के बीच चार्ज करती हैं।

हिना खान
हिना खान- सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता' से फेम पाने वालीं हिना खान एक एपिसोड के लिए एक लाख से सवा लाख के बीच कमाई करती हैं।
शिवाजी साथम
सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन एक एपिसोड के 1 लाख रुपए लेते हैं
Tags:
bollywood