
राजकोट, : जो रूट (124) और मोइन अली (नाबाद 99) रन की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने खराब शुरूआत से उबरते हुए भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 311 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 93 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिये। मोइन अली 99 और बेन स्टोक्स 19 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर हैं और टीम के अभी छह विकेट सुरक्षित हैं।
इंग्लैंड की पारी के पहले दिन तीसरे नंबर के बल्लेबाज 25 वर्षीय रूट ने अपनी जबरदस्त शतकीय पारी से टीम को सुबह की खराब शुरूआत से उबारा और एशियाई जमीन पर अपना पहला शतक भी बनाया। रूट ने 180 गेंदों की पारी में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 124 रन बनायें। रूट ने ठीक चार वर्ष पहले नागपुर में अपना टेस्ट पदार्पण किया था और वह अब तक भारत के खिलाफ दो शतक ठोक चुके हैं। यह उनका टेस्ट में 11वां शतक है।सभी की नजरें हालांकि इस मैच के लिए तैयार सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम के विकेट पर होंगी। पहले दो दिन पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी होगी जबकि तीसरे दिन से बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। एससीए सचिव निरंजन शाह ने कहा है कि पिच से चौथे दिन से स्पिनरों को मदद मिलेगी। फॉर्म में चल रहे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की मौजूदगी में स्पिन विभाग में भारत का पलड़ा भारी है। भारत इस मैच में तीन स्पिनरों के साथ उतर रहा है टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में और घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से 2012 की हार का बदला लेना चाहेगी। 2012 में इंग्लैंड ने 1-0 से पिछड़ने के बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।यह भारत में पहली टेस्ट सीरीज होगी जिसमें अंपायरों के डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) का इस्तेमाल किया जाएगा जिसका बीसीसीआई अब तक विरोध करता रहा है। आठ साल पहले श्रीलंका में इकलौती सीरीज में डीआरएस की मौजूदगी में खेलने वाला भारत इस सिस्टम को लेकर अलग रणनीति के साथ उतरा है।
Tags:
sport