हिंदू और मुसलमानों में कलह की वजह धर्म नहीं, बल्कि राजनीति है- मोहन भागवत

Image result for भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदुओ को कर्मशक्ति दिखाने का वक्त आ गया है क्योंकि परिस्थिति अभी अनुकूल हैं। भले हम किसी को दुश्मन न माने लेकिन दुनिया दुष्ट है। संघ प्रमुख महाराष्ट्र के संत गुलाबराव जी महाराज के जीवन शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी के लिए राजनीति जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कलह हिंदू और मुस्लिम में धर्म की वजह से नहीं बल्कि राजनीतिक वजह से होती है। अभी तक राम मंदिर न बन पाने की वजह भी यही राजनीति ही है।भागवत ने कहा कि हिंदुओं के लिए राम जैसा कोई दूसरा नहीं है इसलिए अगर राजनीति बीच से हट जाए तो राम मंदिर बनने में कोई दिक़्क़त नहीं है। मोहन भागवत ने उस प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया जिसमें अयोध्या में राम मंदिर की जगह विश्वधर्मी मानवता भवन बनाने की बात की गई थी। भागवत ने कहा कि हिंदुओ के देश में राम के जन्मस्थान पर ही मंदिर बनना चाहिए। इसमें किसी को नीचा दिखाने वाली बात नहीं है। उन्होंने कहा कि राम सबके थे, हैं और रहेंगे, हिंदुओ के सामने दूसरा कोई नहीं। उन्होंने कहा कि भले किसी की पूजा पद्धति, खान पान, रहन-सहन कैसा भी हो लोकिन जो भारत में रहता है वो हिंदू है।

Post a Comment

Previous Post Next Post