सीएम अखिलेश यादव से मिलीं ममता, प्रदर्शन आज

सीएम अखिलेश यादव से मिलीं ममता, प्रदर्शन आज

लखनऊ,   पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज लखनऊ में नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगी। ममता बनर्जी आज लखनऊ में 1090 चौराहे पर जनसभा को संबोधित करेंगी। इस जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हिस्सा लेगें। ममता कल पटना में जनसभा को संबोधित करेंगी।
इससे पहले ममता बनर्जी ने नोटबंदी के मुद्दे पर दिल्ली में 23 नवम्बर को धरना दिया था और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी। सोमवार को ममता ने कोलकाता में रैली की और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगी और अगर नोटबंदी के फैसले को वापस नहीं लिया जाता है तो वह उन्हें सत्ता से हटा देंगी। ममता ने कहा कि मैं फिर दिल्ली जाऊंगी और अपनी आवाज उठाऊंगी, विरोध मार्च निकालूंगी और जरूरत पड़ने पर मोदी के घर के बाहर प्रदर्शन करूंगी।

मुझे अच्छा लगेगा अगर इस आंदोलन में अखिलेश भी शामिल होंगे

सोमवार को लखनऊ आईं ममता बनर्जी बोलीं-अखिलेश मुझे रिसीव करने आए, मैं खुश हूं। अगर मंगलवार को वह मेरे आंदोलन में भी आएं तो मुझे अच्छा लगेगा। इस पर अखिलेश ने ममता संग प्रदर्शन में शामिल होने का फैसला कर अपनी युवा टीम को जोरशोर से तैयारी के निर्देश दे दिए। मंगलवार को दोनों मंच साझा करेंगे। ममता बनर्जी मंगलवार को लखनऊ में एक बड़ा प्रदर्शन करेंगी। सोमवार शाम वह लखनऊ पहुंची।
वीवीआईपी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाकुओं व आम लोगों को एक कतार में लाकर खड़ा कर दिया है। 29 को लखनऊ में वह नोटबंदी पर प्रदर्शन करेंगी। इस सवाल पर क्या कि मुख्यमंत्री अखिलेश इसमें शिरकत करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि यूपी के मुख्यमंत्री भी प्रदर्शन में शामिल हों। हमें अच्छा लगेगा लेकिन उनके पास और भी काम हैं। चुनाव का वक्त है। क्या आप नोटबंदी पर आंदोलन की अगुवाई करेंगी ? उन्होंने कहा कि वह तो छोटी नेता हैं। सब लोग साथ आ जाएंगे तो यह बड़ा आंदोलन बन जाएगा। आज चाहे मजदूर हो, या किसान या चाय वाला सब दु:खी हैं।

लखनऊ आकर अच्छा लग रहा है

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लखनऊ शहर की तारीफ की। लखनऊ में अखिलेश से मिलने के बाद ममता ने कहा कि उन्हें लखनऊ आकर बहुत अच्छा लग रहा है। वह रेलमंत्री के तौर पर पहले भी लखनऊ और वाराणसी आ चुकी हैं, लखनऊ का विकास हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post